कमलेश
धौरहरा खीरी: क्षेत्र के बीबीएलसी इण्टर कालेज खमरिया में तहसील स्तरीय दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता शुरू हो गई। जिसमें तहसील क्षेत्र के दस कालेजों के बच्चे शामिल हो रहे है।
कार्यक्रम का शुभारंभ उपनिरीक्षक शिवाजी दुबे ने फीता काटकर किया। वहीं खेल ट्रैक पर गत वर्ष के विजेता कुशाग्र से मशाल दौड़ करवाकर खेल शुरू करवा दिए गए।
धौरहरा तहसील क्षेत्र के बीबीएलसी इण्टर कालेज खमरिया में मंगलवार को दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हो गई। प्रतियोगिता का शुभारंभ चौकी इंचार्ज खमरिया उपनिरीक्षक शिवाजी दुबे ने फीता काटकर किया।
वहीँ ग्राउंड पर गत वर्ष के ऐथलिस्ट विजेता कुशाग्र ने मशाल लेकर दौड़ कर खेल मैदान में दौड़ प्रतियोगिता प्रारम्भ करवाई।
दस कालेज प्रतियोगिता में ले रहे भाग
बीबीएलसी इण्टर कालेज खमरिया में शुरू हुई खेल प्रतियोगिता में बीबीएलसी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डॉ. संजीव कुमार मिश्र,ऐरा बाल विद्या मंदिर इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य इसराज ,श्रीमती चंद्रप्रभा सरस्वती बाल विद्या मंदिर इण्टर कालेज खमरिया के प्रधानाचार्य शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव,श्रीमती कलावती बाल विद्या मंदिर इण्टर कालेज रेहुआ के प्रधानाचार्य जगजोत सिंह,सीताराम मनवार पब्लिक इण्टर कालेज महरिया के प्रधानाचार्य श्रीराम मनवार, साकेत ओझा इण्टर कालेज कटौली के धर्मनारायण झा, पब्लिक इण्टर कालेज ईसानगर के प्रधानाचार्य उमेश श्रीवास्तव,जीआईसी लाखुन के देवेंद्र कुमार निगम,जीआईसी धौरहरा से विनोद कुमार व हरद्वारी लाल सरस्वती बाल विद्या मंदिर इण्टर कालेज तमोलीपुर से प्रधानाचार्य चुन्नी लाल के नेतृत्व में बच्चे मैदान पर पहुचकर प्रतियोगिता में शामिल हुए।
विभिन्न खेलो में बच्चे हुए शामिल
तहसील स्तरीय खेल प्रतियोगिता में जूनियर व सीनियर बालक बालिकाओं को दौड़ में 100 मीटर, 200, 400, 1500 व 5000 मीटर के साथ साथ ऊंची कूद, लंबी कूद त्रिकुद, बॉस कूद,गोला फेंक 6 किलो ग्राम, 800 ग्राम भाला फेंक,1.75 किलोग्राम डिस्कस थ्रो,हैमर 6 किलो समेत रिले रेस,क्रॉस कन्ट्री व वाक चाल समेत अन्य खेलो में बच्चे भाग ले रहे है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ