रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। नगर के काशीराम कॉलोनी में व्याप्त गंदगी व अव्यस्थाओं को देखकर सोमवार को भाजपाई धरने पर बैठ गए उसके बाद संबधित अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा।
काशीराम कालोनी में गंदगी का अम्बार है, जगह जगह जलभराव व स्वच्छ पानी न मिलने सहित बिभिन्न अव्यवस्थाओं का बोल-बाला है।
जिसके विरोध में सोमवार को भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता वहीं धरने पर बैठकर नारेबाजी करने लगे। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार अनीश सिंह व ईओ प्रियंका मिश्रा को भाजपाइयों ने ज्ञापन सौंपा।
भाजपाइयों ने जिम्मेदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि एक सप्ताह के भीतर समस्या का निराकरण नहीं किया गया तो आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
इस मौके पर आशीष सोनी, कन्हैया लाल वर्मा,अशोक सिंह, संजय यज्ञसेनी, नीरज वैश्य, अप्पू मोदनवाल, अर्चित पाण्डेय, अनुज जायसवाल सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।