रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। गांव के दबंगों ने रास्ते एक व्यक्ति के घर तक आने-जाने वाले को अवरुद्ध कर दिया। कोतवाली करनैलगंज अंतर्गत ग्राम बिशुनपुरा निवासी लल्लू ने कोतवाली में तहरीर दिया है जिसमें कहा गया है कि वह अनुसूचित जाति का गरीब व्यक्ति है।
जिसका फायदा उठाकर गांव के कुछ लोग उसके घर से सड़क तक पहुंचने वाले मार्ग पर टट्टर आदि रखकर उसका रास्ता अवरुद्ध कर दिया है।
पीड़ित का आरोप है कि उसने कोतवाली में तहरीर दिया मगर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उसने अवरुद्ध किये गए रास्ते को खुलवाने की मांग की है।
कोतवाल सुधीर कुमार सिंह से दूरभाष पर सम्पर्क करने का प्रयास किया गया। मगर नेटवर्क से बाहर होने की वजह से सम्पर्क नहीं हो सका।
एसआई अजय सिंह ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में नहीं है, फिर भी यदि ऐसा है तो जांच करके कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ