स्वयं सहायता समूह को सीसीएल अधिकार पत्र सौंपते मुख्य अतिथि
कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। स्थानीय स्टेट बैंक की शाखा द्वारा स्वयं सहायता समूहों का क्रेडिट लिंकेज कैंप आयोजित किया गया।
इसके पहले एसबीआई एवं उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन को लेकर हुए कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सहायक महा प्रबंधक शेखर शुक्ला ने कहा कि एसबीआई द्वारा स्वयं सहायता समूहों के आर्थिक स्वावलंबन के लिए क्रेडिट लिंकेज को प्रभावी बनाया जा रहा है।
उन्होनें आर्थिक क्षेत्र में स्वनिर्भरता के लिए स्वयं सहायता समूहों की क्रियाशीलता को लेकर उपयोगी सुझाव भी दिये। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रतापगढ़ क्षेत्रीय कार्यालय के सहायक महा प्रबंधक सुमित सक्सेना ने भी एसबीआई द्वारा स्वयं सहायता समूहों की मजबूती को लेकर उपक्रमों की जानकारी दी।
इस दौरान नौ स्वंय सहायता समूहो को क्रेडिट लिंकेज से लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम का संयोजन शाखा प्रबंधक दीपक पाण्डेय व संचालन फील्ड आफीसर मनोज गुप्ता ने किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ