बनारसी लाल मौर्या
नवाबगंज(गोंडा) कटरा कुटी धाम पर गोपाष्टमी के पावन अवसर पर कुटी परिसर में राम कृष्ण गौशाला की आधारशिला वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गौशाला के प्रबंधक डॉ रामप्रकाश शर्मा ने रखी !
महंत स्वामी चिन्मयानंद दास महाराज ने उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि सनातन संस्कृति को बचाए रखने हेतु देसी गौ माता की सेवा सबके लिए अनिवार्य है !
दुर्भाग्य से हम सभी भारतीय इस ओर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं ,जिसका दुष्परिणाम देश ही नहीं पूरी दुनिया को भुगतना पड़ रहा है !
आज मनुष्य की अल्प आयु होना सिद्ध करता है कि हम सभी भारतीयों ने गौ माता की सेवा की जबरदस्त उपेक्षा की है! साै वर्ष से अधिक आयु तक जीवित रहने की बात आश्चर्य जैसा लगने लगा है ! जबकि सच्चाई तो यह है कि देसी गौ माता की सेवा करने वाले व्यक्ति की आयु सिर्फ 200 साल भी नहीं अमरत्व तक प्राप्त कर सकता है ! राजा दिलीप को यह यदि हम जानते हैं तो सिर्फ गौ माता के कारण ही जानते हैं !
इतना ही नहीं जब तक यह धरती रहेगी भारत के इतिहास से सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए गौ माता के त्याग को भुलाया नहीं जा सकता है ! भगवान राम ने भी सनातन संस्कृति की रक्षा हेतु गौ माता के समर्पण को ध्यान में रखते हुए इसकी रक्षा का संकल्प लिया और राक्षसों के समूल नाश का कार्य पूर्ण किया !
समय की मांग है कि गौ माता की सेवा के लिए हम सभी सनातनीयों को एक बार फिर पूरी निष्ठा के साथ गौ माता को प्राथमिकता देनी चाहिए ! युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर गौ माता की सेवा के प्रति जन जागरण करने की आवश्यकता है !
कार्यक्रम के अंत में विशाल भंडारे के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया! गौशाला के प्रबंधक और कार्यक्रम के संयोजक डॉ राम प्रकाश शर्मा ने आए हुए अतिथियों के प्रति आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया !
इस अवसर पर विपनेश पांडे ,इंद्र प्रकाश शुक्ला ,सूर्य भान सिंह, ओम प्रकाश गुप्ता, रिंकू पांड , विनोद गुप्ता अभय शुक्ला सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे !
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ