रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। उप जिलाधिकारी द्वारा गोंडा लखनऊ मार्ग के किनारे कतार बद्ध तरीके से खड़े होने वाले गिट्टी मोरंग के ट्रकों के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश पर पुलिस ने गुरुवार को एक दर्जन से अधिक बड़े वाहनों का चालान किया।
कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मार्ग के किनारे कतार बद्ध तरीके से खड़े होने वाले वाहनों को कतई खड़ा नहीं होने दिया जाएगा। उसके लिए जो भी जिम्मेदार ट्रांसपोर्टर या वाहन स्वामी स्थल चयनित करके वाहनों को खड़ा करें।
कई कई घंटों तक मार्ग के किनारे खड़े रहने वाले वाहनों का चालान कर दिया जाएगा। जिसके लिए टीमों का गठन किया जा चुका है।
उप जिलाधिकारी हीरालाल ने बताया कि मुख्य मार्ग के किनारे वाहनों का खड़ा करना नियम विरुद्ध और वाहनों को घंटों तक एक ही स्थान पर कतार बद्ध तरीके से खड़ा करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश पुलिस वालों को दिए गए हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ