कमलेश
खमरिया खीरी:ईसानगर के जसवंतनगर में पांच दिवसीय हो रही बुद्ध कथा रविवार को सम्पन्न हो गई। बुद्ध कथा में सैकड़ों लोग शामिल हुए।
बीते बुधवार से शुरू हुई कथा में हरदोई समेत अन्य जनपदों से आये हुए विद्वानों ने बारी बारी से लोगों को भगवान बुद्ध की कथा सुनाकर उनके पगचिन्हों पर चलने का संदेश दिया।
ईसानगर क्षेत्र के गांव जसवंतनगर में पूर्व प्रधान हरिशरण लाल की अगुवाई में बीते बुधवार से पांच दिवसीय भगवान बुद्ध की कथा का आयोजन किया गया।
जो रविवार को सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में सम्पन्न हो गई। इस दौरान हरदोई जनपद से आये विद्वान आनंद राज व उनके साथी मनोज राज,नीरज,रजनीश,रिंकू व लालबहादुर ने लोगों को बारी बारी से बुद्ध के बताए रास्तों पर चलने के लिये कार्यक्रम में बारी बारी से पहुचे हजारों लोगों को संकल्प लिया।
इस दौरान कार्यक्रम में शिक्षक रामप्रताप भार्गव,प्रदीप कुमार,विनोद कुमार,राममूर्ति, सुनीत कुमार,विनोद कुमार भारती,पप्पू,दयाशंकर आदि ने कथा में पहुचने वाले लोगों के उठने बैठने की व्यवस्था में सहयोग किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ