वेदव्यास त्रिपाठी
खबर प्रतापगढ़ से है जहां महाविद्यालय में स्नातकोत्तर के छात्रों को मिला टेबलेट, सदर विधायक राजेंद्र कुमार मौर्य ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार की मंशा है कि भारत की भावी पीढ़ी डिजिटल हो और देश के विकास में अपना योगदान करे।
राजेंद्र मौर्य सोमवार को विद्यालय परिसर में सरकार द्वारा दिए गए निशुल्क टेबलेट का वितरण कर रहे थे। राजेंद्र मौर्य ने आगे कहा कि छात्र-छात्राएं इस टेबलेट का उपयोग अपने ज्ञान को सही दिशा में ले जाने के लिए उपयोग में लाएंगे।
टेबलेट वितरण से पूर्व सदर विधायक राजेंद्र मौर्य एवं भाजपा नेता संतोष मिश्र ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया किया।
महाविद्यालय के प्रबंधक प्रमन मिश्र ने आए हुए मुख्य अतिथि राजेंद्र मौर्य एवं विशिष्ट अतिथि संतोष मिश्र का माल्यार्पण करके स्वागत किया। बी एड विभाग की बालिकाओं ने मां सरस्वती की वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किए।
पन्द्रह छात्र छात्राओं को टेबलेट वितरित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य अरविंद कुमार तिवारी ने किया। इस अवसर पर प्रबंधक प्रमन मिश्र ने अतिथियों एवं उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आनंद पांडेय एडवोकेट, राकेश सिंह, सभासद आशुतोष सिंह,राजेंद्र पांडेय, संजय तिवारी, आशीष तिवारी, संतोष सिंह, अंजू शुक्ला, सुषमा पांडेय, योगेश श्रीवास्तव, शाइस्ता रियाज सहित शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन बीएड विभाग की दीपिका मिश्रा ने किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ