रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। बुधवार को बीडीसी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवनीत शुक्ल एडवोकेट के करनैलगंज आगमन पर संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अंकित अवस्थी की अगुवाई में दर्जनों क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने बस स्टॉप तिराहे पर फूल मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया।
उसके बाद बीडीसी सदस्यों की बिभिन्न मांगों को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में बीडीओ श्रीकांत मिश्रा को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में मांग की गई है कि बीडीसी सदस्यों को प्रति बैठक 1000 रूपये व दुर्घटना बीमा 3 लाख रूपये दी जाए। मनरेगा सहित ग्राम विकास कार्यों में प्रधानों के साथ बीडीसी सदस्यों की भी सहभागिता की जाए।
बीडीसी सदस्यों को उनके अधिकारों से वंचित न किया जाए। इस मौके पर धनलाल तिवारी, मोहन हीरापुर, ओम प्रकाश, नन्हे लाल, कलीमुद्दीन,जुबेर अहमद, श्रवण कुमार, श्रीराम, दुर्गा प्रसाद सोनी, प्रीती तिवारी आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ