बीपी त्रिपाठी
गोण्डा 21 नवंबर।इटियाथोक क्षेत्र में बकरी चोर गिरोह सक्रिय हो चुके हैं। इटियाथोक थाना क्षेत्र से एक ही रात में अलग अलग गांवों से कुल 17 बकरों व बकरियों की चोरी हुई है।
पीड़ित ने पुलिस को शिकायत कर कार्रवाई की मांग उठाई है। खरिहा ज्ञानापुर में बीती रात्रि गांव निवासी कलामुद्दीन के यहां से अज्ञात चोर 12 बकरों की चोरी करने में सफल हुए।
पीड़ित ने बताया कि पुलिस में शिकायत करके आवश्यक कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई गई है। पीड़ित ने बताया कि उसने अपनी लड़की के शादी में आगामी 5 दिसंबर को कुर्बानी के लिए करीब 1 लाख रुपये में इन बकरों को खरीदा था, जो चोरी हो गए।
बीती रात में ही कर्मडीह कला निवासी नबील के यहां से 3 बकरी की चोरी हुई। पीड़ित ने बताया कि पुलिस में शिकायत की गई। अहिरौलिया गांव में गंगाराम सोनकर के यहां से भी बीती रात्रि में 2 बकरी की चोरी हुई है।
प्रभारी निरीक्षक करुणाकर पांडे ने बताया कि इस संबंध में अभी तक मुझे कोई जानकारी नहीं है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ