बनारसी लाल मौर्या/संजय श्रीवास्तव
नवाबगंज (गोंडा) नवाबगंज थाने के ठीक सामने स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास से मंगलवार को एक मोटरसाइकिल चोरी हो गई । उक्त मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के अशोकपुर गाँव निवासी दिनेश कुमार सत्संगी पुत्र सर्वजीत प्रसाद ने थाने पर दी तहरीर में बताया कि सीएचसी नवाबगंज के पास से मंगलवार को उनकी मोटरसाइकिल अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई है।
यह सीएचसी थाने के ठीक सामने है पुलिस के कर्मचारी बगल चाय की दुकान पर जमे रहते है पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर हो रही चोरी से कोई भी सरोकार नही रखते।
घटना के बाबत थानाध्यक्ष अरूण कुमार द्विवेदी ने बताया कि तहरीर के आधार पर सुसंगत धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ