Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बाबा रामदेव भ्रष्ट कारोबारी :सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह

 


वीडियो


पंश्याम त्रिपाठी/ बनारसी मौर्या 

नवाबगंज ( गोंडा)। क्षेत्र के नंदिनी नगर महाविद्यालय में कैसरगंज भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर बाबा रामदेव के द्वारा दिए गए नोटिस पर करारा हमला बोला।



उन्होंने बताया कि बाबा रामदेव का घी नकली है और वह पतंजलि नाम का दुरुपयोग कर रहे हैं और इस बात पर मैं आज भी कायम हूं।

अगर इस मामले में कोर्ट ने मुझे जेल भेज दिया तो मैं अपनी जमानत नहीं कराउंगा देश हित किसान हितों को देखते हुए हम जो भी कानून सजा मिलेगी मंजूर है।


 पर मैं रामदेव से माफी नहीं मांगूंगा उन्होंने बताया कि रामदेव और उनके शिष्य बालकृष्ण से मैं डरने वाला नहीं हूं वर्तमान समय में गाय का घी विभिन्न कंपनियों में करीब २०००रुपये के आसपास बिक रहा है ।


जबकि इनका घी करीब ६००मे बिक रहा है उन्होंने बताया कि बाबा रामकृष्ण यादव नाम उनका है वह हरियाणा के रहने वाले हैं उनका उत्पाद उत्तराखंड प्रदेश देश की सेना तथा विदेश में थाइलैंड कतर वा सिंगापुर देश में बैन किया गया है ।


बाबा को झूठ का अंबार बताया उन्होंने जो दावे किये जैसे कैंसर एड्स वा बांझपन ठीक करना सब फेल साबित हुआ समय समय पर महिलाओं पर अमर्यादित टिप्पणी करना व पतंजलि के घी सहित ६७ उत्पाद फेल हुए हैं ।


इन बातों के बाद उन्होंने बताया कि हमें भारत की कानून व्यवस्था पर पूरा भरोसा है और हम उस पर विश्वास करते हैं अगर इस मामले में उन्हें जेल भी जाना पड़ा तो वह जमानत नहीं करायेंगे हम पहले देश के आम नागरिक हैं ।


सांसद बाद में देश के ऋषि मुनियों का अपमान नहीं होने दूंगा इस दोरान रामदेव व बालकृष्ण ने मिलकर अपने गुरु की मौत पर बिना पोस्टमार्टम कराये शव का अंतिम संस्कार कराने का आरोप लगाया उनकी मौत को रहस्यमय बताया तथा रामदेव के उत्पाद को देश व किसान का विरोधी बताया ।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे