Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

लालगंज:बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में मेधावियों ने दिखाये हुनर, नन्हें मुन्हों के खेल प्रदर्शन ने बांधी समां



कुलदीप तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। नगर स्थित राम अंजोर मिश्र इण्टर कालेज में बुधवार को ब्लाक स्तरीय परिषदीय विद्यालयों की खेलकूद प्रतियोगिता सोल्लास सम्पन्न हुई।


प्रतियोगिता का का शुभारंभ चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी व खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रभाकर यादव ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया। 


विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता ज्ञान प्रकाश शुक्ल रहे। खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रभाकर यादव ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करने के साथ जीवन में खेलकूद के महत्व पर प्रकाश डाला। 


समारोह की अध्यक्षता राम अंजोर मिश्र इंटर कॉलेज के प्राचार्य सुनील कुमार शुक्ल ने किया। समारोह का संचालन प्राथमिक शिक्षक संघ के महामंत्री सन्तोष मिश्रा ने किया। प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष नवीन कुमार शुक्ला ने आभार प्रदर्शन किया। 


खेलकूद प्रतियोगिता में व्यायाम शिक्षक सुभाष पांडेय और गौरा ब्लॉक के व्यायाम शिक्षक राजेन्द्र पाण्डेय निर्णायक की भूमिका में सराहे गये। प्रतियोगिता में प्रमुख रूप से 100 और 200 मीटर का दौड़, खो खो, कबड्डी, खेल का आयोजन हुआ। 


जूनियर बालक वर्ग में 100 मीटर दौड़ में सत्यम प्रथम,ओंकार द्वितीय स्थान पर रहा। 200 मीटर दौड़ में ओंकार प्रथम,शिवम पटेल द्वितीय स्थान,400 मीटर दौड़ में सत्यम यादव प्रथम तथा शैलेश द्वितीय स्थान पर रहा।


जूनियर बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़ में रिया सरोज प्रथम,रिया शर्मा द्वितीय स्थान पर रही।200 मीटर दौड़ में खुशी सरोज प्रथम साबिया बानो द्वितीय स्थान पर रही।400 मीटर दौड़ में रिया सरोज प्रथम तथा रूबी यादव द्वितीय स्थान पर रही।


प्राथमिक बालक वर्ग के 50 मीटर दौड़ में बादल सरोज प्रथम धीरेंद्र द्वितीय 100 मीटर दौड़ में सागर प्रथम किशन द्वितीय स्थान पर रह।200 मीटर अर्पित वर्मा प्रथम किशन द्वितीय स्थान पर रहा। बालिका वर्ग में 50,100 एवं 200 मीटर दौड़ में सज्जो व क्षमा पहले और दूसरे स्थान पर रही। 


कबड्डी में जूनियर वर्ग में शीतलमऊ की टीम विजेता रही।उपविजेता भोजपुर की टीम रही।बालिका वर्ग में मेढावा की टीम विजेता रही जबकि उपविजेता पूरे केवल टीम रही। प्राथमिक वर्ग में मेढावा की टीम विजेता रही उपविजेता अमावां की टीम रही।


खो खो में जूनियर वर्ग में केशवपुर की टीम विजेता रही उपविजेता भदारी कला की टीम रही। बालिका वर्ग में गारापुर की टीम विजेता रही उपविजेता केशवपुर की टीम रही। प्राथमिक बालक वर्ग में मेढावा की टीम विजेता भदारी कला की टीम उपविजेता रही। 


बालिका वर्ग में गारापुर की टीम विजेता जबकि समापुर की टीम उपविजेता रही। खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रभाकर यादव ने सभी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया। 


इस मौके पर चन्द्र प्रकाश मिश्रा, अम्बरीष मिश्र, विष्णु सिंह, ऋषि द्विवेदी, संजीव द्विवेदी, प्रदीप कुमार पांडेय, अरविंद पांडेय, संजय सिंह, पंकज मिश्र, कमलेश मिश्रा, संजय गुप्ता, अरुण पांडेय, राजीव नाथ पांडेय, अवनीश मिश्रा, राजेश वर्मा आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे