Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़:बाल मेले में प्रदर्शनियों व झांकियों में मेधावियों ने दिखाया हुनर, मिली शाबासी



कुलदीप तिवारी 

प्रतापगढ़। जिले के बाबागंज क्षेत्र के पूरे बुद्धीधर में बाल दिवस पर बद्रीधर द्विवेदी शिक्षण संस्थान पूरे बुद्धीधर की ओर से कई शिक्षण संस्थानों का एक साथ बाल मेला का आयोजन बीडीएस पब्लिक स्कूल पूरे बुद्धीधर में उल्लास हुआ। 


कार्यक्रम का प्रबंध निदेशक प्रगल्भ द्विवेदी एवं सह निदेशिका निशा द्विवेदी ने सफल संयोजन किया।


बाल मेला का शुभारंभ बद्रीधर द्विवेदी शिक्षण संस्थान के प्रबंध निदेशक डा. विनय कुमार द्विवेदी एवं संरक्षिका एवं भगौती देवी उ0मा0 बालिका विद्यालय पूरे बुद्धीधर की प्रधानाध्यापिका अर्चना द्विवेदी ने फीता काटकर किया। 


प्रबंध निदेशक डा. विनय बच्चों के द्वारा बाल मेले में हुनर देखरकर प्रसन्नता जतायी। मेले में बच्चों द्वारा शिक्षाप्रद प्रदर्शनी व सुन्दर झांकियां देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो उठे दिखे। 


कार्यक्रम में संरक्षक पं. राकेशधर द्विवेदी, स्नातकोत्तर महाविद्यालय पूरे बुद्धीधर के प्राचार्य डा. दलवीर यादव, बी.डी.इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य देवेन्द्र मणि तिवारी, बी.डी.एस.पब्लिक स्कूल के प्रधानाध्यापक डी.के. सिंह, जगदीश प्रसाद एवं रामप्यारे शुक्ल, चक्रधारी पान्डेय, पंकज शुक्ल, सत्य नारायण मिश्र, सुधीर कुमार द्विवेदी, कृष्णाकान्त पान्डेय, इन्द्रा तिवारी,  अजय कुमार द्विवेदी, आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे