रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। बालश्रम विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों ने करनैलगंज नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में चाय व खानपान की दुकानों पर छापेमारी किया। जहां 8 बालश्रमिक कार्य करते हुये मिले।
जिन्हें मुक्त कराते हुए दुकानदारों पर कार्रवाई शुरू की गई। इस छापेमारी से पूरे क्षेत्र में होटल व चाय के साथ साथ अन्य दुकानों पर कार्य करने वाले नाबालिग बच्चों को हटा दिया गया। छापेमारी से हड़कम्प मचा हुआ है।
शुक्रवार को बालकिशोर इकाई गोंडा के बालश्रम अधिकारी सत्येंद्र प्रताप व थाना एएचटीयू के प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल रामजीत, कांस्टेबल अरविंद कुमार की संयुक्त टीम ने करनैलगंज व बालपुर की चाय नास्ते व खानपान की दुकानो पर छापमारी किया।
अधिकारियों ने बताया कि दोनों बाजारों कि 6 दुकानों पर छापेमारी की गई। जहां कुल 8 बाल श्रमिक कार्य करते हुए पाए गए। अधिकारियों ने बताया कि सभी दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है।
साथ ही बाल श्रमिकों से कार्य न करवाने कि शख्त हिदायत दी गई है। बाल श्रमिकों को वहां से मुक्त कराया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ