कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा है कि मंहगाई तथा बेरोजगारी व अर्थव्यवस्था की लडखडाहट से घबरायी भाजपा भारत जोडो यात्रा को मिल रहे जनसमर्थन से और हताश हो उठी है।
इंदौर में बुधवार को भारत जोडो यात्रा मे शामिल हुए सांसद प्रमोद तिवारी ने दिये गये बयान में कहा है कि भारत जोडो यात्रा की सफलता से कांग्रेस के राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता की मजबूती के संकल्प को और मजबूती मिली है।
सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि भाजपा चाहे जितने हथकण्डे अपना ले इस बार गुजरात में कांग्रेस को सरकार बनाने के लिए स्पष्ट बहुमत मिलेगा।
उन्होनें दावा किया कि गुजरात में जनता का रूख भांपकर भाजपा अब एक बार फिर गैर राजनैतिक मुददे को उछालने में संसदीय मर्यादा को भी ताक पर रखती दिख रही है।
वहीं बतौर पौराणिक स्थली बाबा घुइसरनाथ धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रमोद तिवारी ने यात्रा मे शामिल होने से पूर्व उज्जैन स्थित महाकालेश्वर धाम में दर्शन पूजन कर प्रतापगढ़ के पौराणिक धाम बाबा घुइसरनाथ की पौराणिक महात्म्य की गौरवगाथा का भी बखान किया।
सांसद प्रमोद तिवारी ने महाकालेश्वर धाम में मत्था टेेक कर लोक कल्याण के चिरायु होने की मंगलकामना भी की। बाबा घुइसरनाथ धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष सांसद प्रमोद तिवारी ने महाकाल भक्तों को बाबा घुइसरनाथ के स्वप्रकटीकरण तथा आदिगंगा सई के तट पर प्राचीन करील के साथ यहां की आध्यात्मिक महत्ता की भी विशेषताओं का बखान किया।
इधर प्रमोद तिवारी के मध्य प्रदेश दौरे के दौरान महाकालेश्वर धाम में दर्शन पूजन के तहत बाबा घुइसरनाथ के महात्म्य की उनके द्वारा की गयी परिचर्चा की जानकारी होने पर यहां भी प्रबुद्धजनों व समर्थकों मे भी खुशी देखी गयी।
मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सांसद प्रमोद तिवारी गुरूवार को भी इंदौर में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल रहेंगे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ