कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। एसडीएम सौम्य मिश्र के तबादले की मांग को लेकर आक्रोशित वकीलों ने गुरूवार को भी प्रस्तावित आंदोलन को लेकर रणनीतिक चर्चा मे मंथन किया।
संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश की अध्यक्षता में पदाधिकारियों तथा पूर्व अध्यक्षों ने एसडीएम की कार्यशैली को लेकर सोमवार से आंदोलन को दिशा देने पर विचारविमर्श किया।
वहीं संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश व पूर्व अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल की अगुवाई में तहसील के वकीलों का एक प्रतिनिधिमण्डल दोपहर बाद जिला मुख्यालय अफसरों व जूनियर बार एसोशिएसन के पदाधिकारियों से अपनी मांगो को लेकर मिलने भी रवाना हुआ।
बैठक का संचालन महामंत्री शेषनाथ तिवारी ने किया। इस मौके पर उपाध्यक्ष बीके तिवारी, विकास मिश्र, रामअंजोर तिवारी, वीरेन्द्र सिंह, शिव नारायण शुक्ल, राकेश शुक्ला, प्रभात श्रीवास्तव, रामकिंकर शुक्ल, सत्येंद्र श्रीवास्तव, ओपी जायसवाल, रमेश पाण्डेय, कालिका प्रसाद पाण्डेय, शैलेन्द्र मिश्र, संदीप सिंह, सुशील शुक्ला, इरफान, दीपेन्द्र तिवारी, उदयराज पाल, कमलेश तिवारी, केके शुक्ल, पवन पाण्डेय, जान्हवी प्रसाद सिंह, जीतेन्द्र सिंह आदि अधिवक्ता रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ