बीपी त्रिपाठी
कटरा बाजार (गोण्डा)जहाँ एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार ने करोड़ों खर्च कर वृक्षारोपण अभियान चलाकर लोगों के बीच जाकर पौधारोपण कर पर्यावरण सुरक्षित बरकरार स्थिति में बनाए रखने हेतु अपील करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा कि प्रतिबंधित हरे भरे पेड़ों का कटान कर तस्करी करने वाले के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही करने हेतु समस्त जनपद के जिलाधिकारी को कड़े निर्देश दिए,वही दूसरी जनपद गोण्डा के जिलाधिकारी उज्जवल कुमार ने उत्तर प्रदेश सरकार के कुशल निर्देशन में वृक्षारोपण अभियान चलाकर वृक्षारोपण कर आम जनमानस को वृक्षारोपण करने अपील की इतना ही नहीं बल्कि जिलाधिकारी उज्जवल कुमार ने प्रतिबंधित हरे-भरे पेड़ों का कटान करने वाले के विरुद्ध तत्काल प्रभाव से त्वरित कार्यवाही कर एक मिसाल कायम कर रहे।
वही दूसरी तरफ विकासखण्ड कटरा बाजार क्षेत्र के अंतर्गत वन विभाग के संरक्षण में लकड़ी के ठेकेदारों द्वारा प्रतिबंधित हरे भरे पेड़ों का जमकर धड़ल्ले से कटान कर तस्करी करने हेतु वन विभाग दरोगा के मिलीभगत से फल फूल रहे,लकड़ी के ठेकेदार वन विभाग दरोगा से व्यापक स्तर पर मिलीभगत करके क्षेत्रों में हरे भरे पेड़ों का दिनदहाड़े जमकर धड़ल्ले से कटान कर तस्करी करने हेतु उत्तर प्रदेश सरकार व जिलाधिकारी के आदेश को ताक पर रखकर पेड़ो की कटान कर जमकर उड़ारहे धज्जियां।
बेखौफ़ लकड़ी के ठेकेदारों और वन विभाग दरोगा ने उत्तर प्रदेश सरकार व जिला अधिकारी के आदेश को बौना साबित करते हुए आदेश मानने को तैयार नहीं, जब इस मामले में स्थानीय वन विभाग दरोगा से दूरभाष के जरिए संपर्क किया गया।
तो उन्होंने बताया कि यह मामला संज्ञान में नहीं है अगर हरे भरे पेड़ कटान पाया गया तो त्वरित कार्यवाही की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ