Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गुरुनानक देव की 553 जयंती के अवसर पर गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा पंजाबी कॉलोनी से शोभा यात्रा का आयोजन होगा



वेदव्यास त्रिपाठी 

खबर प्रतापगढ़ से है जहां कल दिनांक 09/11/2022 दिन मंगलवार को गुरुद्वारा गुरूसिंह सभा पंजाबी कालोनी से श्री गुरुनानक देव महाराज के 553 वे आगमन पुरब पर अपने शानो शौकत के साथ नगर कीर्तन शोभायात्रा 


श्री गुरुग्रंथ साहिब जी की सरपरस्ती व पंच प्यारो के नेतृत्व निकाली जावेगी , नगर कीर्तन का मुख्य आकर्षण फूलों इस सजे रथ पर श्री गुरुग्रंथ साहिब जी की सवारी, पुरुषो एवम महिलाओं के कीर्तनी जत्थे जो गुरु साहिब जस  गायन करते चलेंगे। 


नगर कीर्तन शोभायात्रा में सिख समाज के अलावा सभी समाज के बंधु शामिल होकर शोभा बढ़ावेगे , नगर में जगह जगह जलपान के स्टाल लगाए जावेगै , 10 दिनों से प्रातः निकलने वाली प्रभात फेरी का समापन हुआ ,कल गुरुद्वारा सिंह सभा पंजाबी कालोनी में सुबह श्री अखण्ड पाठ साहिब जी का समापन उपरांत कीर्तन हजूरी रागी भाई मनोहर सिंह , भाई विपिनप्रीत सिंह द्वारा गुरु महाराज जी की उत्सत्त के शब्द कीर्तन गायन करेगें ,12 .00 बजे से लखनऊ से पधारे रागी भाई सुखप्रीत सिंह जी अपने जत्थे के साथ शबद कीर्तन गायन करेंगे 1.30 बजे प्रति भागियो का स्वागत सम्मान किया जावेगी 2.00 बजे गुरू जी का अटूट लंगर,3.00 बजे शोभायात्रा शुरू होकर राजपाल टंकी, श्रीराम तिराहा चौक घंटा घर, गुरुनानक चौक भंगवा चुंगी होते हुए गुरुद्वारा नानक शाही बाबागंज पर समाप्त होगी, 


शोभा यात्रा का नेतृत्व गुरुद्वारा के प्रधान कुलदीप सिंह, परमजीत सिंह राजू, सविंदर सिंह बग्गा, जसबीर सिंह विक्की, सतनाम सिंह ,कुलजीत सिंह, रघुबीर सिंह, रमन जीत सिंह, कुलदीप सिंह शंटी, निकाली जावेगी, उक्त जानकारी मंजीत सिंह गोबिंद ने दी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे