कुलदीप तिवारी
खबर प्रतापगढ़ से है जहां जनपद के विकास खण्ड कालाकांकर क्षेत्र पंचायत मुरस्सापुर सोनामऊ मां गंगा घाट पर जीवन लाल यादव पूर्व प्रधान एवं समाजसेवी सुरेश कुमार यादव प्रधान पति द्वारा आयोजित दसवां दीपदान महोत्सव पर 11000 दीपों से जगमगाया माॅं गंगा घाट, भव्य दीपदान को सकुशल संपन्न कराने हेतु किया गया श्री गंगा पूजन-आरती।
मंत्रोच्चार आवाह्न से की गई माॅं गंगा की अस्तुति, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतापगढ़ एम.एल.सी. गोपाल भइया व विशिष्ट अतिथि के रूप में बाबागंज विधायक विनोद सरोज, कालाकांकर ब्लाक प्रमुख, पूर्व ब्लाक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य, पूर्व जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्रीय बीडीसी, पूर्व बीडीसी, क्षेत्रीय ग्राम प्रधान, पूर्व ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत मुरस्सापुर सोनामऊ नवाबगंज की जनता हुईं शामिल।
एक लक्ष्य था की हर एक व्यक्ति 11,21,51, दीप प्रज्जवलित कर दीपदान महोत्सव को सफल बनायें। सौजन्य से पूर्व प्रधान जीवन लाल यादव, संयोजक रामेश्वर अग्रहरि, प्रधान पति सुरेश कुमार यादव के सहयोग से शुक्रवार को मां गंगा घाट पर 21000 दीप प्रज्जवलित कर देवोत्थानी एकादशी का पर्व धूम-धाम से मनाया गया।
जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया एवं क्षेत्रीय ग्रामसभाओं की जनता का इसी तरह प्यार दुलार सहयोग मिलता रहा तो अगले वर्ष इस कार्यक्रम को और ही बड़े रूप में मनाया जाएगा दीप महोत्सव।
इन्हीं अपेक्षाओं के साथ मीडिया कर्मियों से हुए रूबरू समाजसेवी प्रधान पति सुरेश यादव। इस दीपदान महोत्सव कार्यक्रम के सुरक्षा व्यवस्था में नवाबगंज थाना अध्यक्ष सुधीर कुमार सोनी अपनी पुलिसटीम के साथ रहे मौजूद।
दीपदान के अवसर पर नबावगंज के मुरस्सापुर गंगा तट पर भक्तों ने बड़ी संख्या में एकत्र हो कर भव्य दीपदान का हिस्सा बने। सम्पूर्ण घाट एवं मंदिरों को भव्य दीप रंगोली से सजाया गया और आतिशबाजी के साथ कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ।
तत्पश्चात सभी भक्तों ने दीपदान कर मां गंगा जी की महाआरती में हिस्सा लिया और प्रसाद ग्रहण कर अपने अपने घर को वापस हुए।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ