आनंद गुप्ता
पलिया कलां खीरी: पलिया के गोल्डन फ्लावर स्कूल में डाक विभाग द्वारा डाक टिकट स्टेम्प का आयोजन किया गया जिसमें 280 छात्र एवं 180 छात्राओं( कुल=400 ) द्वारा प्रतिभाग किया गया, उनसे से स्कूल से चयनित 5 टॉप डिज़ाइन को संबंधित पोर्टल पर स्कूल द्वारा अपलोड किया गया।
चयनित छात्र छात्राओं का नाम कक्षा 10 से तुमप्रीत सिंह, राधा यादव, कक्षा 12 से पूजा यादव, किरणदीप कौर, नवदीप कौर रहा।
कार्यक्रम में अभय पाल सिंह निरीक्षक डाकघर पलिया उपमंडल खीरी और डाक विभाग के अन्य कर्मचारी, तथा विद्यालय के प्राध्यापक उपस्थित रहे।
इसी क्रम में दिनाँक 21 अक्टूबर 2022 को ही उमा देवी चिल्डरेंस अकेडमी स्कूल मोहम्मदी में स्टैम्प डिज़ाइन कॉम्पटीशन में कुल 350 विद्यार्थियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया,
उनमें से स्कूल से चयनित 5 टॉप डिज़ाइन को संबंधित पोर्टल पर स्कूल द्वारा अपलोड किया गया। जिसमे शिवम् मिश्रा निरीक्षक डाकघर
गोला उपमंडल खीरी के अतिरिक्त अनिल गुप्ता अध्यक्ष, सनी गुप्ता मैनेजर, पुष्पा गुप्ता प्रधानाचार्य इत्यादि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम आजादी के अमृत महोत्सव पर आधारित था। प्रतियोगिता का थीम स्वतंत्रता संग्राम, अनसुने नायक, भारत की उपलब्धियां, 2047 के सपनो के भारत की परिकल्पना पर आधारित था।
यह प्रतियोगिता कक्षा 8 से 12 के विद्यार्थियों के मध्य रहा जो कि बरेली होते हुए लखनऊ से सोर्टिग होते हुए फाइनल रिजल्ट दिल्ली डाक निदेशालय से निकाला जाएगा। जिसमे पुरुष्कार भी रखा गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ