Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Diwali 2022 And Surya Grahan:27 साल बाद दिवाली पर सूर्य ग्रहण का संयोग,जानिए किस राशि पर पड़ेगा इसका क्या प्रभाव



Diwali 2022 And Surya Grahan: प्रकाश और सुख-समृद्धि का महापर्व दीपावली इस बार 24 अक्तूबर 2022 को है। हिंदू धर्म में दिवाली सबसे प्रमुख त्योहार में से एक है।



इस दिन मां लक्ष्मी, भगवान कुबेर और गणेश जी की विशेष पूजा-आराधना की जाती है। ज्योतिष सेवा संस्थान के संस्थापक आचार्य पवन तिवारी के अनुसार इस साल का अंतिम सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर 2022 को लग रहा है । 27 साल बाद ऐसा संयोग बना है कि दिवाली पर सूर्य ग्रहण लग रहा है।  



सूर्य ग्रहण का सूतक काल और राशियों पर होने वाले प्रभाव।


 कार्तिक अमावस्या तिथि 24 अक्टूबर को शाम 05 बजकर 27 मिनट से शुरू होगी और यह 25 अक्टूबर को शाम 04 बजकर 18 मिनट तक रहेगी सूर्य ग्रहण का सूतक काल 12 घंटे पहले 24 अक्टूबर को मध्यरात्रि से प्रारंभ हो जाएगा।



सूर्य ग्रहण 2022 सूतक काल


यह सूर्य ग्रहण एक आंशिक सूर्य ग्रहण है और यह इस साल का दूसरा सूर्य ग्रहण है इसका सूतक काल 24 अक्‍टूबर यानि दिवाली की रात 02 बजकर 30 मिनट लग जाएगा, जो अगले दिन 25 अक्‍टूबर को शाम 04 बजकर 22 मिनट तक रहेगा।



27 साल बाद बना है ऐसा संयोग


यह सूर्य ग्रहण भारत में आंशिक रूप से देखाई देगा. इसका प्रारंभ 25 अक्टूबर को दोपहर 02 बजकर 29 मिनट से शुरू होकर शाम 06 बजकर 32 मिनट तक रहेगा यह सूर्य ग्रहण 04 घंटे 3 मिनट तक रहेगी ऐसी ही स्थिति 27 साल पूर्व 1995 में बनी थी, जब दिवाली के अवसर पर ही सूर्य ग्रहण लगा था।



ये लोग न देखें सूर्य ग्रहण


यह सूर्य ग्रहण तुला राशि और स्वाति नक्षत्र में लग रहा है इस वजह से स्वाति नक्षत्र में जन्मे लोगों को इस सूर्य ग्रहण को नहीं देखना चाहिए अमावस्या तिथि में ही आंशिक सूर्य ग्रहण होता है, जिसे वलयाकार सूर्य ग्रहण  कहते हैं।


ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, ऐसे ग्रहण में सूर्य और पृथ्वी के बीच की दूरी अधिक हो जाती है, सूर्य का प्रकाश धरती तक पहुंचने से पूर्व चन्द्रमा बीच में आ जाता है, इस कारण से सूर्य का कुछ भाग ही दिखाई देता है।


सूर्य ग्रहण का राशियों पर प्रभाव


मेष राशि: स्त्री पीड़ा


वृष राशि: सौख्य


मिथुन राशि: चिन्ता


कर्क राशि: व्यथा


सिंह राशि: श्री


कन्या राशि: क्षति


तुला राशि: घात


वृश्चिक राशि: हानि


धनु राशि: लाभ


मकर राशि: सुख


कुंभ राशि: मान नाश


मीन राशि: मृत्युतुल्य कष्ट का योग


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे