अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के थाना एएचटीयू पुलिस टीम द्वारा बाल तस्करी से आजादी विषयक अभियान के क्रम में बुधवार को थाना- तुलसीपुर क्षेत्र अंतर्गत जागरुकता अभियान चलाया ।
19 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन उत्तर प्रदेश मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत भारत नेपाल बॉर्डर पर स्थित सीमावर्ती जनपदों में बाल तस्करी से आजादी के संबंध में अभियान चलाए जाने हेतु जनपद में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कराये जाने विषयक बालविवाह, भिक्षावृत्ति, बाल श्रम व मानव तस्करी की रोकथाम हेतु विभिन्न कार्यक्रमों के निर्देश दिए गए हैं। जिसके अनुपालन में कार्ययोजना तैयार कर, जिसमें बलरामपुर के समस्त थानों के अंतर्गत आने वाले इस तरह के ग्राम जो नेपाल बॉर्डर से सटे हुए है उन ग्रामों में तिथि वार बाल तस्करी से आजादी जागरूकता व संवाद कार्यक्रम के दौरान 19 अक्टूबर को थाना- तुलसीपुर क्षेत्र में तुलसीपुर बाजार के ढाबा मालिकों , दुकानदारों को जागरूक किया गया । अभियान मे म0 उ0 नि0 नीलोफर बानो थाना एएचटीयू व सहयोगी पुलिसकर्मी,चाइल्ड लाइन के सदस्य व श्रम विभाग के अधिकारी भूपेंद्र मिश्रा भी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ