अखिलेश्वर तिवारी/अम्बुज भार्गव
जनपद बलरामपुर में शनिवार को स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम अंतर्गत स्वच्छ भारत 2.0 का अयोजन जिला युवा अधिकारी मनीषा रानी के कुशल निर्देशन में बलरामपुर के सभी विकास खंडों में किया जा रहा है । इसी क्रम में बलरामपुर सदर विकासखंड में रक्षा राम मौर्य शिक्षण संस्थान ग्राम चूल्हाभारी में युवा मंडल के सदस्यों के सहयोग से स्वच्छता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक योगेश तिवारी ने बच्चो को स्वच्छ भारत अभियान मिशन के बारे में विस्तार से बताया । सभी बच्चों द्वारा विद्यालय प्रांगण सहित आसपास में स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया । सभी ने मिलकर आसपास साफ-सफाई की और एक दूसरे को जागरूक रहने के लिए संकल्पित भी किया । कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्राचार्य सदानंद मौर्य, प्रबंधक रक्षा राम मौर्य, व रामानंद मौर्य हनुमान प्रसाद उदय राज कश्यप संतोष सिंह अश्वनी श्रीवास्तव सहित अन्य कई लोग कार्यक्रम में सहभागी रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ