अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में उप संभागीय परिवहन अधिकारी के नेतृत्व में चलाए जा रहे हैं यातायात जागरूकता अभियान के क्रम में एमपीपी इंटर कॉलेज में प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया साथ ही शासन के निर्देशों के अनुरूप हार वाहनों को सवारी वाहन के रूप में प्रयोग ना करने के लिए सोमवार को अभियान चलाया गया ।
जानकारी के अनुसार गांधी जयंती के उपलक्ष में एमपीपी इंटर कॉलेज में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसका शुभारंभ विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला ने किया । कार्यक्रम में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई । प्रतियोगिता में आफिया खान ने प्रथम वसुंधरा वर्मा ने द्वितीय तथा अफीक ने तृतीय स्थान हासिल किया । मुख्य अतिथि विधायक काला नाथ शुक्ला द्वारा विजेताओं को मेडल तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम के दौरान ही यातायात जागरूकता रैली को विधायक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि यातायात नियमों का पालन करना सभी के लिए आवश्यक है । लगातार हो रही दुर्घटनाएं हमें यातायात नियमों के प्रति गंभीर होने के लिए सचेत कर रही हैं । कार्यक्रम के दौरान सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अरविंद कुमार यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक गोविंद राम, संभागीय निरीक्षक प्रदीप कुमार, प्रधानाचार्य राकेश प्रताप सिंह, तथा प्रवक्ता सुरेश कुमार यादव सहित परिवहन विभाग, एमपीपी इंटर कॉलेज, यातायात विभाग के कर्मचारी व एनसीसी कैडेट्स मौजूद रहे । सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी के नेतृत्व में शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में भार वाहनों को सवारी वाहन के रूप में प्रयोग ना करने के लिए अभियान चलाकर लोगों को जागरुक किया गया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ