अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के शुभ अवसर पर चौधरी लालता प्रसाद सिंह बौद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय श्रीदत्तगंज मे राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत समारोह पूर्वक सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल अधिकारी डॉ राजीव रंजन उपस्थित रहे। उन्हीं के निर्देशन में राष्ट्रीय एकता दौड़ और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय एकता दौड़ में महाविद्यालय के 60 छात्र-छात्राओं एवं स्वयंसेवक व स्वयंसेविकाओं ने प्रतिभाग किया। दौड़ प्रतियोगिता में रोशनी बी ए थर्ड सेमेस्टर को प्रथम स्थान, काजल बी ए थर्ड सेमेस्टर को द्वितीय स्थान तथा प्रीति वर्मा भी ए थर्ड सेमेस्टर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
इस प्रतियोगिता मे छात्र वर्ग से इसरार प्रथम, सचिन वर्मा द्वितीय और रामेश्वर गिरी तृतीय स्थान पर रहे। भाषण प्रतियोगिता भी दो वर्गों में आयोजित हुई जिसमें लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी के व्यक्तित्व, कृतित्व और राष्ट्रीय एकता में उनके योगदान पर प्रकाश डाला गया । छात्राओं के वर्ग से उमा देवी मौर्या, रोशनी और पल्लवी पटेल ने प्रतिभाग किया तथा छात्र वर्ग से मोहम्मद इसरार और सचिन वर्मा ने अपने विचार रखे। नोडल अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डॉक्टर राजीव रंजन ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के द्वारा भारत की लगभग 562 रियासतों के भारतीय राष्ट्र राज्य में विलय को ठीक उसी प्रकार से किया जाना बताया जिस प्रकार से बिस्मार्क ने जर्मनी के एकीकरण में अपनी भूमिका का निर्वाहन किया था ।इसलिए सरदार बल्लभ भाई पटेल को भारत का बिस्मार्क भी कहा जाता है और राष्ट्रीय एकीकरण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए उनकी जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है।
कार्यक्रम के संपादन में अभिषेक पाठक कार्यक्रमाधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना का महत्वपूर्ण योगदान था। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नोडल अधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित किया । साथ ही अन्य सभी सहभागियों तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक व स्वयं सेविकाओं को धन्यवाद दिया ।कार्यक्रम के संयोजक सत्य प्रकाश वर्मा ने अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस अवसर पर पर डॉ रामविलास वर्मा, हुकुमचंद मौर्य व प्रतिमा श्रीवास्तव सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ