अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ एम पी तिवारी के नेतृत्व में विद्यालय के बच्चों ने पड़ोसी ग्राम काली थान पहुंचकर गरीबों में कपड़े खाद्य सामग्री तथा बच्चों के लिए खिलौने का वितरण किया ।
22 अक्टूबर को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज में दीपावली से पूर्व विद्यालय के निकट गांव कालीथान में वस्त्र तथा खाद्य वस्तुओं का वितरण किया गया। विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी ने बताया कि जनपद बाढ़ प्रभावित क्षेत्र होने के कारण इस वर्ष भारी मात्रा में वर्षा हुयी। कई क्षेत्रों में बाढ़ की समस्या होने के कारण गांववासी को बाढ़ का सामना करना पड़ा। अत्यधिक वारिश से आसपास के इलाकें इससे प्रभावित हुये। बाढ़ से मानव जीवन को बाधिक करने से लेकर पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने तक तथा बाढ़ के कई नकारात्मक नतीजे है जिससे निपटना मुश्किल है। बाढ़ को नियंत्रित करना बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि बाढ़ एक प्राकृतिक आपदा है। इस वर्ष जिले में भारी वर्षा होने के कारण सामान्य कामकाज को बाधित किया तथा बाढ़ से शहर तथा गांववासी लोगों को क्षति होने के साथ बहुत से जानवर बाढ़ से गंभीर बीमारी से सामना करना पड़ा। विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 तिवारी सहित विद्यालय के अध्यापक अध्यापिकाओं तथा समस्त छात्र छात्राओं ने गांव में वस्त्र तथा खाद्य वस्तुओं का वितरण किया । विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा घर से लाये हुए कपड़ों में पैंट, शर्ट, टी शर्ट, सलवार, शूट, धोती, कुर्ता, पायजामा, दिया, मोमबत्ती, तेल, लइया, मिठाई लाकर विद्यालय निकट गांव में जाकर गांववालों में वितरित किया। दिवाली काा गिफ्ट पाकर निकट गांव कालीथान के सभी गांववासी खुशी से झूम उठे। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0 पी0 तिवारी सहित अध्यापक अध्यापिकाओं ने भी कुछ धनराशि देकर गांववासियों को दीपावली के उपलक्ष्य में खाने-पीने का सामान वितरित करवाया। साथ ही जिसमें सहयोग करने वाले छात्र-छात्राओं में तुलसी सिंह, सैयद हलाता, काव्या, परिधि, प्रेरणा, मोहनी, आदित्यराज, अनमोल, जीशान, कुशल कुमार, कार्तिक, अनुष्का, उपासना, मरियम, श्रेया, सौम्या, विराट, रत्नप्रिया, अनुष्का, सूर्यांश, संस्कार, आव्या, श्रृष्टि, यशवी, अर्पित, अंशिका, कौशिकी, अविका, नैना, आकृति, प्राकेत, सिमर, सुभिक्षा, मेधावी, ख्याति, वैष्णवी, पुस्कर, दर्श, प्रशांत आदि बच्चों ने भी बढ़-चढ़ कर गांववासियों की सहायता की। वितरण के समय सह निदेशक इं0 आकाश तिवारी सहित इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय, आशुतोष मिश्रा, संतोष श्रीवास्तव, अध्यापकगण राघवेन्द्र त्रिपाठी (एक्टीविटी इंचार्ज), दिव्या पाण्डेय, किरन मिश्रा, उर्वशी शुक्ला, अर्चना श्रीवास्तव, प्रियंका शुक्ला, अशोक शुक्ला, मणिशंकर पाण्डेय, अभिषेक कश्यप सहित सभी अध्यापक अध्यापिकायें उपस्थित रहीं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ