Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Balrampur...राजकीय महाविद्यालय में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद श्रावस्ती में स्थापित महामाया राजकीय महाविद्यालय में सोमवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती अवसर पर रन फार यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल अधिकारी डॉ राजीव रंजन मौजूद रहे ।


जानकारी के अनुसार 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के शुभ अवसर पर "राष्ट्रीय एकता दिवस' का आयोजन, महामाया राजकीय महाविद्यालय, श्रावस्ती में किया गया। इस आयोजन को मुख्य रूप से अमृत महोत्सव व राष्ट्रीय सेवा योजना योजना के तत्वावधान में संपन्न किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जनपद बलरामपुर एवं श्रावस्ती के, राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल अधिकारी, डॉ राजीव रंजन उपस्थित रहे । सर्वप्रथम सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम में कई छात्र-छात्राओं एवं स्वयंसेवक व स्वयं सेविकाओं ने अपने विचार रखे। इतिहास के सहायक आचार्य डॉ दिलीप कुमार ने ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य में पटेल जी के योगदान की विस्तृत चर्चा की। मुख्य अतिथि डॉ राजीव रंजन ने छात्र, छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय एकता विषयक शपथ ग्रहण कराया। इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता दौड़ व राष्ट्रीय एकता यात्रा का भी आयोजन किया गया। एकता दौड़ में बालक वर्ग में राजा भैया (बी ए.तृतीय सेमेस्टर) ने प्रथम, अवनीश कुमार(बी.ए.प्रथम सेमेस्टर) ने द्वितीय व अरविन्द कुमार(बी.ए.तृतीय सेमेस्टर) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में नीलू द्विवेदी(बी.ए.प्रथम सेमेस्टर) ने प्रथम,शालू (बी.ए.प्रथम सेमेस्टर) ने द्वितीय व सीमा वर्मा (बी.ए.तृतीय सेमेस्टर) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ धर्मेन्द्र गुप्त ने किया अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में उन्होंने राष्ट्रवाद का सबल विकास करने की आवश्यकता पर बल दिया जो सही मायने में अखण्डता व संप्रभुता के लिए अपरिहार्य तत्व बताया।साथ ही साथ नोडल अधिकारी के सक्रियता व कर्मठता की प्रशंसा करते हुए सराहना की। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ आशुतोष मिश्र, कार्यक्रमाधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना ने किया।इस अवसर पर डॉ श्याम नारायण वर्मा जी, डॉ उपेंद्र कुमार सोनी जी,प्रो दुर्गा प्रसाद सिंह जी, बहुत संख्या में छात्र, छात्राओं एवं स्वयंसेवक व स्वयंसेविकाओं ने प्रतिभाग किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे