अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के शुभ अवसर पर "रन फॉर यूनिटी" हॉफ मैराथन के दूसरे संस्करण का आयोजन किया गया। एक भारत श्रेष्ठ भारत के भाव को आत्मसात करते हुए विद्यार्थी परिषद ने पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी यह कार्यक्रम आयोजित किया।
कार्यक्रम संयोजक कुशाग्र सिंह ने बताया कि 5 किलोमीटर के इस दौड़ में छात्र एवं छात्रा वर्ग में प्रथम 3-3 विजेताओं को सर्टिफिकेट एवं सभी प्रतिभागियों को टी-शर्ट उपलब्ध कराया गया। छात्र वर्ग में आदित्य, राजीव व रोहित तथा छात्रा वर्ग में कोमल, सुमन व आरुषि ने क्रमशः पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिक्षक डॉक्टर अजय सिंह पिंकू ने बताया कि जिस प्रकार सरदार पटेल ने एक-एक करके सभी रियासतों को एकता के सूत्र में बांधकर एक अखंड भारत बनाया उसी प्रकार आज का प्रत्येक प्रतिभागी अपने कार्यक्षेत्र में एकता के बंधन में बंधकर राष्ट्र को और अधिक शक्तिशाली बनाने का प्रयास करें। राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के ध्येय पर कार्यरत विद्यार्थी परिषद रचनात्मक कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं में राष्ट्रवाद की अलख को निरंतर जगाता आ रहा है जिसमें यह हाफ मैराथन एक कड़ी का काम कर रहा है। कार्यक्रम में जिला सह प्रमुख डॉक्टर एमपी तिवारी, डॉ राजीव रंजन,पूर्व जिला प्रमुख डॉ केके सिंह,जिला संगठन मंत्री अभिनव, विभाग संयोजक जयशंकर, जिला संयोजक अमन, जिला सह संयोजक गौरव, अंबुज, शिवम, हिमांशु, सर्वेश, शुभम, मोहित, छवि चतुर्वेदी, आलोक, अभय, अक्षय व संतमणि आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ