अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एमएलकेपीजी कॉलेज में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजन के अधिकारियों द्वारा सोमवार को स्वयं सेवक व स्वयंसेविकाओं को लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाई गई ।
जानकारी के अनुसार 31अक्टूबर को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय सेवा योजना एमएलके पीजी कॉलेज ने प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पांडेय के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रमाधिकारियों डॉ. राम रहीस, डॉ. आलोक कुमार शुक्ल, डॉ. आर के शुक्ला ने राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया। सर्वप्रथम प्रोफेसर पांडेय व कार्यक्रमाधिकारियों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की । तत्पश्चात प्रो. पांडेय ने सभी कार्यक्रमाधिकारियों सहित सभी शिक्षकों, कर्मचारियों, स्वयंसेवक स्वयंसेविकाओं तथा छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। शपथ के बाद सभी ने एकता के लिए दौड़ (रन फॉर यूनिटी) लगाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रोफेसर पांडेय ने सभी से राष्ट्रीय एकता व अखंडता को बनाए रखने की अपील की। कार्यक्रमाधिकारियों, स्वयंसेवक व स्वयंसेविकाओं द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। डाॅ. आलोक शुक्ल ने सभी का स्वागत किया तथा डॉ. राम रहीस ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर वनस्पति विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. शिव महेंद्र सिंह, डॉ.राजीव रंजन, रिसर्च स्कॉलर विनोद कुमार, शंभू नाथ, उमेश सोनी, तरुन, सुशील मिश्रा, संतोष कुमार, गजानन, राम प्रसाद उपाध्याय, रामसेवक, विकास सहित अनेक स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाएं तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ