Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Balrampur...ट्रैक्टर पर बैठकर गांव मे पहुंचे जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक,


अखिलेश्वर तिवारी
 जनपद बलरामपुर मे में राप्ती नदी का जलस्तर हाईएस्ट फ्लड बिंदु को पार करते हुए 105.920 मीटर पर पहुंच गया है जोकि खतरे के निशान 104.62 से 1.30 मीटर ऊपर है। जिलाधिकारी डा.महेन्द्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना के साथ तहसील उतरौला के बाढ़ प्रभावित ग्राम चंदापुर मार्ग पर बाढ़ का पानी होने पर ट्रैक्टर पर बैठकर चंदापुर ग्राम पहुंचे ‌। चंदापुर ग्राम के चारों तरफ पानी भर गया है पर गांव सुरक्षित है। 


जिलाधिकारी द्वारा ग्रामवासियों से वार्ता किया गया एवं मिल रही राहत सुविधाओं की जानकारी दी गई। उन्होंने कहा की जो ग्रामवासी राहत केंद्र में जाना चाहते हैं उनको तत्काल राहत केंद्र में शिफ्ट किया जाए। उन्होंने अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड को चंदापुर बंधा एवं कोडरमा बंधा के कटान को रोके जाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किए जाने का निर्देश दिया। इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा बाढ़ राहत केंद्र राजकीय इंटर कॉलेज दारीचौरा का निरीक्षण किया गया। उन्होंने बाढ़ राहत केंद्र पर प्रभावित लोगों के लिए बिस्तर, पका हुआ भोजन, शुद्ध पेयजल, मेडिकल की सुविधा, लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बाढ़ राहत केंद्र पर एंटी वेनम टीका रखा जाए। इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा ग्राम घुघुलपुर पहुंच कर बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया गया । इस दौरान उन्होंने ग्राम वासियों से वार्ता की एवं बचाव एवं राहत कार्य की जानकारी प्राप्त की। मोटर बोट लगाकर बाढ़ प्रभावित लोगों को पका हुआ भोजन प्रदान किए जाने का निर्देश दिया और कहा कि कोई भी परिवार भूखा ना रहे।


जिलाधिकारी द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को सेक्टर एवं क्लस्टर में बांटते हुए जिला स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी लगाए जाने का निर्देश दिया । उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय अधिकारी स्वयं मोटर बोट पर बैठकर राहत सामग्री का वितरण करेंगे। सेक्टर कैंप में जिला स्तरीय अधिकारी के साथ-साथ थानाध्यक्ष, चौकी इंचार्ज, राजस्व कर्मी व चिकित्सक टीम उपस्थित रहेगें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राम अभिलाष, एसडीएम उतरौला संतोष कुमार ओझा, एसडीएम सदर राजेंद्र बहादुर, जिला विद्यालय निरीक्षक गोविंद राम सहित अन्य कई अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे