अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एम एल के महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो जे के पाण्डेय के निर्देशन में रिलिनेबल एनर्जी रिसोर्स विषय पर गुरुवार को गोष्ठी का आयोजन किया गया ।
जानकारी के अनुसार 20 अक्टूबर को एमएलके पीजी कॉलेज मे आयोजित एक दिवसीय गोष्ठी को संबोधित करती हुई मुख्य प्रवक्ता डॉ० आकांक्षा त्रिपाठी असिस्टेंट प्रो० प्राणी विज्ञान ने विभिन्न प्रकार के स्रोतो पर प्रकाश डालते हुए उसकी दैनिक जीवन में उपयोगिता को बृहद रूप से बताया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि व महाविद्यालय के मुख्य नियंता डॉ० पी के सिंह ने छात्र छात्राओ को ज्यादा से ज्यादा सौर ऊर्जा का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। गोष्ठी को डॉ० सदगुरु प्रकाश, डॉ० आनंद बाजपेजी, डॉ० कमलेश कुमार आदि लोगो ने भी संबोधित किया। प्राणी विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष ने सभी अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर डॉ० अल्पना परमार, डॉ० मानसी पटेल, डॉ० वर्षा सिंह व डॉ० संतोष तिवारी सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ