अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के मिशन मेडिकेयर हॉस्पिटल तथा फरियाद फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में बिजलीपुर मंदिर पर निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण शिविर का समापन मंगलवार को किया गया ।
04 अक्टूबर को मिशन मेडिकेयर हॉस्पिटल तथा फरियाद फाउंडेशन द्वारा बिजलीपुर मंदिर पर लगाए गए स्वास्थ्य शिविर का समापन किया गया । शिविर में हजारों श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरण किया गया । स्वास्थ्य शिविर के संयोजक डॉक्टर अख्तर रसूल ने बताया कि मिशन मेडी केयर हॉस्पिटल तथा फरियाद फाउंडेशन द्वारा लगातार सामाजिक कार्यों, सभी धर्मों के तीज त्योहारों तथा पर्वो पर समय-समय पर मेडिकल कैंप का आयोजन करके गरीब और बेसहारा लोगों के मदद का कार्य कर रही है । शारदीय नवरात्र के दौरान बिजलीपुर मंदिर पर दर्शन करने आने वाले तमाम श्रद्धालुओं के सुविधा हेतु मंदिर परिसर में ही स्वास्थ्य शिविर लगाया गया, जहां पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु अपना इलाज कराने पहुंचे । उन्होंने बताया कि 27 सितंबर को शुरू हुआ मेडिकल कैंप 4 अक्टूबर तक चलाया गया । चिकित्सा शिविर में बिजलीपुर मंदिर पर आने वाले तमाम श्रद्धालुओं के साथ-साथ आसपास के लोगों का निशुल्क चिकित्सीय परामर्श तथा आवश्यकता अनुसार दवा का वितरण का लाभ उठाया । साथ ही शुगर जांच तथा ब्लड प्रेशर जांच सहित कई जरूरी जांच भी निःशुल्क कराया गया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ