अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर में आये बाढ़ की विभीषिका को देखते हुए बाढ़ पीड़ितों के सहायतार्थ एम एल के कॉलेज व राष्ट्रीय सेवा योजना ने संयुक्त रूप से हाथ बढ़ाया है।
महाविद्यालय प्राचार्य की अगुवाई में शिक्षकों का एक दल गांवों में जाकर 500 लंच पैकेट और पानी का बोतल वितरण किया।
गुरुवार को महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पाण्डेय की अगुवाई में एन एस एस के नोडल अधिकारी डॉ राजीव रंजन, कार्यक्रम अधिकारी डॉ आलोक शुक्ल,परीक्षा प्रभारी डॉ सद्गुरु प्रकाश, महाविद्यालय के एसोसिएट एन सी सी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान ,सहायक परीक्षा प्रभारी डॉ सुनील शुक्ल आदि ने प्रशासन की मदद से मोटर बोट के सहारे ग्राम रंजीतपुर, मन्निपुर टिकुईया व गंगाडीहवा में जाकर लगभग 500 परिवारों के लिए लंच पैकेट व पानी का बोतल वितरण किया।
महाविद्यालय के द्वारा इस कार्य की ग्रामीणों ने सराहना की । इस दौरान महाविद्यालय के सुशील मिश्र,विनीत मिश्र,संतोष चौहान, संतोष यादव, रामसेवक, राम कुमार सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ