अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में भीषण बाढ़ के संकट से लोगों को उबारने के लिए पूर्वांचल विकास बोर्ड के सलाहकार दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री साकेत मिश्र के निर्देश पर उनके टीम के लोग बाढ़ प्रभावित गांव में जाकर खाने-पीने की सामग्री तथा पूड़ी सब्जी वितरण करके लोगों को सहयोग करने का सराहनीय प्रयास शुरू किया है ।
बाढ़ के पहले दिन शनिवार को टीम साकेत मिश्र के तमाम सदस्यों ने एनडीआरएफ टीम के साथ मिलकर पियारा गांव में पूडी सब्जी के पैकेट वितरित कराए । इससे पूर्व टीम ने कोडरी घाट, राघवापुर तथा काला भट्ठा व उसके आस-पास के गांव में पहुंच कर खाने-पीने की सामग्री का वितरण किया । खाद्य सामग्री वितरण करने मे ग्राम प्रधान रक्षौढा सुरेंद्र, एनडीआरएफ टीम के लोग, प्रधान रानिजोत, ऋषिराज, सोनू, जोगेंद्र पांडेय, प्रदीप, अफरोज, नन्हू, वैभव, अनिल मणि, शास्वत, ऋषि सहित तमाम लोगो ने सहयोग किया । वहीं पियारा गांव में एनडीआरएफ टीम के सहयोग से गांव में जाकर वितरण किया गया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ