अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के थाना कोतवाली जरवा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है । जरवा पुलिस ने 700 ग्राम कोकीन को नेपाल से भारत लाते समय तस्कर गिरोह के एक महिला सदस्य को गिरफ्तार किया है । बरामद कोकीन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 7 करोड़ रुपए बताई जा रही है ।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना ने 31 अक्टूबर को प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि कोतवाली जरवा के प्रभारी निरीक्षक दुर्विजय, उप निरीक्षक राजकुमार वर्मा, कांस्टेबल अनिरुद्ध मिश्रा, मनजीत कुमार, अफजल खान व महिला कांस्टेबल लक्ष्मी देवी की संयुक्त टीम द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान सूचना के आधार पर एक अंतरराष्ट्रीय महिला तस्कर को पियरा नाला के पास सड़क के किनारे बैठे इंतजार करते समय हिरासत में लिया गया । महिला के बैग की जांच व छानबीन करने पर उसके पास पिट्ठू बैग में 690 ग्राम कुल 40 कैप्सूल अवैध कोकीन बरामद किया गया । बरामद कोकीन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 7 करोड़ रुपए बताई जा रही है । गिरफ्तार की गई अंतर्राष्ट्रीय महिला तस्कर ने अपना पहचान दिल कुमारी विश्वकर्मा उर्फ विमला पत्नी करमदन उर्फ राजेश बहादुर निवासी गुरुंग नाका गांव पालिका बेला थाना गढ़वा जनपद डांग नेपाल राष्ट्र के रूप में बताया । गिरफ्तार महिला तस्कर के विरुद्ध समुचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है । उन्होंने गिरफ्तारी करने वाली टीम को 10 हजार पुरस्कार देने की भी घोषणा की है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ