Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Balrampur...पहले दिन 1828 परीक्षार्थियों ने छोड़ी पेट परीक्षा


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में शनिवार को पहले दिन की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। दो दिनों तक चलने वाले पीईटी परीक्षा के पहले दिन जिले के पांचों केन्द्रों पर 3212 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जबकि 1828 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा के सकुशल संचालन में प्रशासन व पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखे।


जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी डॉ महेन्द्र कुमार व पुलिस अधीक्षक राजेश सक्सेना की निगरानी में परीक्षा प्रारंभ हुई। परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों के सघन तलाशी अभियान के साथ साथ परीक्षा कक्षों में सीसीटीवी से पैनी नज़र रखी गई। परीक्षा की नोडल अधिकारी एडीएम न्यायिक ज्योति गौतम व जिला प्रबंधक डॉ राजीव रंजन ने बताया कि प्रथम पाली में एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर में 637 उपस्थित 347 अनुपस्थित, एम पी पी में 239 उपस्थित व 145 अनुपस्थित, डी ए वी में 240 उपस्थित व 144 अनुपस्थित, बलरामपुर बालिका विद्यालय में 310 उपस्थित व 170 अनुपस्थित तथा एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर विज्ञान संकाय ब्लॉक A में 159 उपस्थित व 129 अनुपस्थित सहित कुल 1585 उपस्थित तथा 935 अनुपस्थित रहे। वहीं द्वितीय पाली में एमपीपी केंद्र पर 237 उपस्थित व 147 अनुपस्थित, डीएवी में 234 उपस्थित व 150 अनुपस्थित, एमएलके ब्लॉक ए में 184 उपस्थित व 104 अनुपस्थित गर्ल्स इंटर कॉलेज में 305 उपस्थित व 175 अनुपस्थित तथा एमएलके पीजी कॉलेज में 667 उपस्थित व 317 अनुपस्थित सहित कुल 1627 उपस्थित रहे जबकि 893 अनुपस्थित पाये गए। पहले दिन परीक्षा में 5040 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। परीक्षा के सकुशल संचालन में डीआईओएस गोविंदराम व डॉ चन्दन पाण्डेय, सहित अन्य प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारी व जवान मुस्तैदी से डटे रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे