आयुष मौर्य
धौरहरा खीरी।धौरहरा क्षेत्र में बरसात के दौरान घाघरा नदी में आई बाढ़ की चपेट में आये ओझापुरवा गांव में पानी कम होते ही बीमारियों ने अपने पैर पसारना शुरू कर दिया।
गांव में बुखार,उल्टी दस्त की बीमारी फैलने से एक महिला समेत बालिका की इलाज के अभाव में मौत हो गई। वहीं करीब 12 लोग उक्त बीमारी से ग्रसित होकर पड़ोसी जनपद बहराइच के रामपुर में इलाज करवा रहे है।
जिसको लेकर पूरे गांव में दहशत का महौल व्याप्त हो गया है। वहीं ग्रामीणों की माने तो रास्तों पर पानी भरा होने की वजह से मंगलवार दोपहर तक तक न ही स्वास्थ्य विभाग गांव तक पहुच पाया न ही तहसील प्रशासन वहीं सीएचसी खमरिया अधीक्षक ने इस घटना की दोषी गांव में तैनात एएनएम को ठहराया है।
धौरहरा क्षेत्र के ब्लॉक ईसानगर की ग्राम पंचायत ओझापुरवा में पिछले सप्ताह भारी बरसात के दौरान घाघरा नदी में आई बाढ़ ने तबाही मचा दी थी।
वहीँ पानी कम होते ही वहां फैली जानलेवा बीमारियों की चपेट में आकर शिलोचना देवी (15) पुत्री नंदकिशोर पाल व रेशमा देवी (25) पत्नी जयप्रकाश की मौत हो गई।
इसके साथ ही सुनीता 26,श्यामकली 40,निर्मला देवी 35,पूनम देवी 32,लक्ष्मी देवी 17,कौशल्या देवी 22,गीता 29,सीमा देवी 10,कोकिला देवी 43,शुभम (10) उल्टी दस्त,बुखार की चपेट में आकर पड़ोसी जनपद बहराइच के रामपुर में एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज करवा रहे है। वही गांव में अचानक हुई दो दो मौतों के बाद दहशत का माहौल बना हुआ है।
सीएचसी अधीक्षक ने कहा एएनएम की लापरवाही की वजह से फैली बीमारी
इस बाबत जब ईसानगर की सीएचसी खमरिया में तैनात चिकित्साधिकारी डॉ.पंकज भार्गव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ओझापुरवा में तैनात एएनएम ने फैली बीमारी के बारे में आज तक कोई जानकारी उपलब्ध नहीं करवाई,आज जैसे ही लोगो से जानकारी मिली वैसे ही एक डाक्टरों की टीम को ओझापुरवा गांव को भेज दी गई है।
इस मामले में प्रथम दृष्ट्या वहाँ तैनात एएनएम सावित्री देवी की लापरवाही सामने आई है जो आजतक गांव गई ही नहीं।
ग्रामीणों ने कहा अभी तक नहीं पहुचा तहसील प्रशासन, एसडीएम ने कहा लंच पैकेट किये जा चुके है वितरित
सोमवार को किशोरी की मौत होने के बाद पूरे गांव में दहशत व्याप्त हो गई। वही इस दौरान मंगलवार को गांव के गांव के रामप्रकाश, विशोसर, लल्लू राम, अच्छेलाल, दिलीप, दिनेश, राकेश यादव समेत अन्य लोगों ने बताया कि आज तक यहां न तो तहसील व स्वास्थ्य विभाग के कोई अधिकारी व कर्मचारी पहुच सके न ही कोई राहत सामग्री व दवाई मिली।
उल्टे बीमारी फैलने से एक महिला व एक किशोरी की तवियत खराब होने पर अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे ही मौत हो चुकी है। करीब डेढ़ दर्जन लोग बीमार है जिनको किसी तरह से ले जाकर पड़ोसी जनपद बहराइच के रामपुर में भर्ती करवाकर इलाज करवाया जा रहा है।
" सभी जगह लंच पैकेट पहुंचाए जा रहे हैं,ओझापुरवा में भी लंच पैकेट बांटे गए हैं । बीमारियां फैलने की जानकारी होने पर गांव में मेडिकल कैंप लगाया गया है।"
धीरेंद्र सिंह एसडीएम धौरहरा
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ