Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़:उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के तत्वाधान में पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक सभा का हुआ आयोजन



वेदव्यास त्रिपाठी 

खबर प्रतापगढ़ से है जहां उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार केसरवानी की अध्यक्षता में, प्रांतीय उपाध्यक्ष राम शंकर जायसवाल के बाबागंज स्थित प्रतिष्ठान पर, जिला महामंत्री संजय सोनी के संचालन में एक शोकाकुल बैठक संपन्न हुई।


बैठक देश के पूर्व केंद्रीय रक्षा मंत्री व उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री चुने गए धरतीपुत्र और नाम है मुलायम, काम है फौलादी जैसे उद्घोषों से सम्मानित किए जाने वाले मुलायम सिंह यादव तथा जनपद के गौरवमई प्रतिष्ठित सम्मानित भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष,जूनियर बार एसोसिएशन पुरातन के पूर्व अध्यक्ष व अन्य अनेक सम्मानित पदों पर सुशोभित रहे ।


जनपद में राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले गणेश नारायण मिश्र एवं जनपद के वरिष्ठ, श्रेष्ठ, बुद्धिमान, ईमानदार व सरल स्वभाव के आर्किटेक्ट इंजिनियर श्रद्धेय आई. बी. सिंह के विगत दिनों अकस्मत निधन होने पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।शोकाकुल बैठक में जिलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार केसरवानी सहित उपस्थित अन्य पदाधिकारियों व व्यापारियों ने अपने वक्तव्य में श्रद्धेय गणेश, श्रद्धेय मुलायम एवं श्रद्धेय आई बी सिंह के उत्कृष्ट, सर्वोच्च कार्यों के लिए स्मरण करते हुए, उनके सत्कर्मों की प्रशंसा की गई।


सभी ने तीनों पुनीत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए स्व.मुलायम द्वारा व्यापारी हित में जनहित को ध्यान में रखते हुए मंडी शुल्क की समाप्ति, तहबाजारी की समाप्ति, बिक्री-कर में सरलीकरण और अन्य प्रकार की सुविधाओं को प्रदान करने की प्रशंसा की गई ।


श्रद्धेय मुलायम द्वारा केंद्रीय रक्षा मंत्री रहने पर देश के शहीद सैनिकों का पार्थिव शरीर उनकी जन्म स्थली घर आने और वहां सैनिकों व शासन प्रशासन द्वारा जन समुदाय के साथ बंदूकों की सलामी देते हुए अंत्येष्टि किए जाने आदि अन्य अनेक कार्यों की सराहना की गई। 


इसी के साथ स्व.गणेश को जनपद का गौरव बताते हुए कहा कि श्रद्धेय गणेश ने भाजपा अध्यक्ष, वकील संघ के अध्यक्ष व अन्य सम्मानित पदों पर रहकर बड़े इमानदारी से जनकल्याण का कार्य किया और उनके द्वारा बिना किसी लालच के जनपद को कई विधायक एवं मंत्री भी प्रदान किए जाने के कार्य का व्याखान किया गया ।


 स्वर्गीय आई बी सिंह के इमानदारी, गुणवत्ता और सरलता से जनपद की अपूरणीय क्षति बताते हुए नमन किया गया।

अन्त में सभी ने खड़े होकर दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्माओं की शान्ति और परिजनों के धैर्य, सहन-शक्ति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की।


उपरोक्त शोकाकुल बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ठ उपाध्यक्ष लखन बाबा, अभय खंडेलवाल, सुरेश चंद केसरवानी, राहुल केसरवानी, नारायण खंडेलवाल, कृष्ण मोहन केसरवानी, प्रदीप यादव, दिनेश केसरवानी, शुभम् जायसवाल, अनिल केसरवानी व जैन पान आदि अन्य लोगो मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे