अब लखनऊ में बिखेरेगा अपनी प्रतिभा
कमलेश
खमरिया खीरी:जिला मुख्यालय पर आयोजित की गई जवाहरलाल नेहरू बाल विज्ञान प्रदर्शनी में पब्लिक इंटर कॉलेज ईसानगर के छात्र प्रदीप कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है।
छात्र द्वारा प्रदर्शनी में प्रस्तुत किए गए पर्यावरण से संबंधित मॉडल की खूब सराहना की गई।अब अब यह छात्र अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन के लिए प्रदेश की राजधानी लखनऊ में होने वाली प्रतियोगिता में जाएगा। जिसको लेकर विद्यालय के शिक्षकों व अन्य छात्रों में खुशी का माहौल बना हुआ है।
जिला मुख्यालय पर आयोजित की गई जवाहर लाल नेहरू बाल विज्ञान प्रतियोगिता में शामिल धौरहरा क्षेत्र के पब्लिक इण्टर कालेज ईसानगर के छात्र प्रदीप कुमार ने पर्यावरण से सम्बंधित स्वरचित मॉडल प्रस्तुत किया जिसके लिए उसे खूब प्रशंसा भी मिली साथ ही जनपद स्तर पर उसे दूसरा स्थान भी प्राप्त हुआ। जिसको लेकर
छात्र समेत उसके प्रेरक विज्ञान शिक्षक विपिन कुमार श्रीवास्तव को इस उपलब्धि के लिए विद्यालय के समस्त शिक्षकों व छात्रों ने खूब प्रशंसा करते हुए बधाई दी है।
इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य उमेश श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदीप कक्षा 10 का होनहार छात्र है, जो पर्यावरण बचाओ अभियान को लेकर हमेशा गभीर रहकर कुछ न कुछ शोध करता रहता है।
जिला मुख्यालय पर आयोजित प्रतियोगिता में उसने दूसरा स्थान हासिल कर हम सभी को गौरवांन्तित किया है। अब प्रदेश स्तर की प्रतियोगिता लखनऊ में होगी जहां भी अच्छा करने के लिए उसकी तैयारी शुरू करवा दी गई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ