विनोद कुमार
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल की अध्यक्षता कलेक्टेªट सभागार में जिला उद्योग बन्धु की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में ऋण योजनाओं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना की समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी ने एलडीएम एवं सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि आपस में समन्वय स्थापित कर लम्बित लाभार्थियों के ऋण पत्रावलियों को यथाशीघ्र निस्तारित करायें।
जिससे योजना का लाभ लाभार्थी को समय से मिल सके। बैठक में बताया गया कि सुखपालनगर तिराहा दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र होने से वहाॅ पर आये दिन दुर्घटनायें होती रहती है जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि सुखपालनगर तिराहा पर रोड सेफ्टी हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाये।
नगर पालिका क्षेत्र में जाम लगने के प्रकरण पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया कि राजापाल टंकी से जिला अस्पताल होते हुये सदर मोड़ तक अभियान चलाकर अतिक्रमण हटवाने की कार्यवाही करें। बैठक में बताया गया कि मीरा भवन चैराहे से प्रतापगढ़ सिटी रोड के बीच गड्ढे हो गये है जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।
जिस पर जिलाधिकारी ने नगरीय क्षेत्र में अधिशासी अधिकारी एवं ग्रामीण क्षेत्र पीडब्लूडी के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़कों पर गड्ढे बन जाने से आवागमन बाधित होता है जिसे अभियान चलाकर गड्ढामुक्ति कराया जाये।
बैठक में उद्यमी रोशन लाल ऊमरवैश्य ने चिलबिला बाईपास से हनुमान मंदिर तक निर्माणाधीन रोड का मुद्दा उठाया जिस पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका ने कहा कि 02 दिन के अन्दर सड़क काली बन जायेगी।
निवेश मित्र पोर्टल की समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि आनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों पर अतिशीघ्र कार्यवाही करते हुये आवेदन पत्रों का निस्तारण किया जाये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व व्यापार मण्डल के रोशन लाल ऊमरवैश्य, अनुराग खण्डेलवाल, प्रताप आहूजा, हेमन्त नन्दन ओझा आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ