बनारसी लाल मौर्या/ अभय शुक्ला
नवाबगंज (गोंडा) क्षेत्र के कटराभोगचंद गांव के 50 बाढ़ पीड़ितों को लेखपाल व प्रधान प्रतिनिधि ने बांटे तिरपाल लोगों ने दिया धन्यवाद।
कटराभोगचंद गांव के बाढ़ पीड़ितों को हल्का लेखपाल विष्णु देव सिंह व प्रधान प्रतिनिधि सुभाष यादव ने तिरपाल बांटा।
इस मौके पर शासन के द्वारा बाटे गये बाढ़ राहत के बाबत हल्का लेखपाल ने बताया कि शासन की पहल है कि कोई भी बाढ़ पीड़ित ना बचे सभी को शासन की योजनाओं का लाभ मिले ।
इस गांव के 50 बाढ़ पीड़ित परिवारों को तिरपाल बांटा गया है, साथ ही बाढ़ग्रस्त स्थानो पर निगाह रखी जा रही लोगों की हरसंभव मदद किया जा रहा है, ब्यौदामाझा गांव के प्रधान केशवराम यादव ने बताया कि बाढ़ पीड़ितों को गांव के सरकारी विद्यालय पर भोजन बनाकर परोसा जा रहा है ।
सरकार के दिशा निर्देश का पुरा पालन किया जा रहा है वही लोगों को लाभ मिले इसका भी ध्यान सरकारी अमला रख रहा है, क्षेत्र के साकीपुर दत्त नगर सड़क किनारे पर भी स्वयंसेवी संस्था के द्वारा भी राहत किट दिया गया है
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ