Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बहराइच: कानपुर हादसे के बाद भी नहीं सजग हुई बहराइच पुलिस

 

वीडियो

सलमान असलम 

बहराइच:कानपुर में हुए हादसे के बाद बहराइच पुलिस संभलने को नहीं तैयार है । शायद यही वजह रही कि बहराइच में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के आदेशों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई ।


 उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि माल भरने वाले वाहनों से कोई भी व्यक्ति आवाजाही ना करे और पुलिस निगरानी रखें  बावजूद जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से बहराइच के मरी माता मंदिर श्रद्धालुओं का जत्था माल भरने वाले वाहनों जैसे कि पिकअप ट्रैक्टर ट्राली से पहुंचा ।


 मंदिर पहुंचने के बाद जहां ट्रैफिक पुलिस द्वारा चालान किया गया। अब ऐसे में यहां सवाल निकल कर सामने आता है ।


 जब यह वाहन जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से हाईवे से होते हुए बहराइच के प्रसिद्ध मरी माता मंदिर पहुंचे तो कहां था पुलिस प्रशासन और कहां चला गया ARTO प्रशासन और कहां चला गया सूबे के मुख्या योगी आदित्यनाथ का आदेश ।  


मुख्य हाइवे पर बनी चौकी तिरमुहानीघाट चौकी में ताला लटका दिखा ना तो वहां कोई पुलिसकर्मी तैनात है और ना किसी प्रकार की चेकिंग, अब देखना यह होगा कि खबर चलने के बाद प्रशासन किस तरह का एक्शन गैर जिम्मेदार अधिकारियों पर लेता है ।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे