राज्यसभा सदस्य ने कश्मीर में यूपी के दो मजदूरों की आतंकी हमले में हत्या को लेकर मोदी व शाह पर बोला करारा हमला
कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कश्मीर में आतंकी हमले में यूपी के दो कामगार मजदूरों की बर्बर हत्या की घटना को दिल दहला देने वाली क्रूर घटना ठहराते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर करारा हमला बोला है।
राज्यसभा सदस्य एवं केन्द्रीय कांग्रेस वर्किग कमेटी के सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि अभी पिछले सप्ताह शनिवार को बागवानी करते समय कश्मीर में गैर विस्थापित कश्मीरी पंडित पूरण भटट की आतंकियों ने गोलियां बरसाकर हत्या कर दी।
इस घटना से भी सुरक्षा खामियों से सरकार ने सबक नही लिया। श्री तिवारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के कन्नौज से दो गरीब मजदूर रामसागर व मनीष कुमार भी हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह के वहां कश्मीर में अमन चैन के दावे पर भरोसा कर रोजी रोटी के लिए गये थे।
बकौल प्रमोद तिवारी दोनों निर्दोष श्रमिक मजदूरी कर टिन शेड मे सो रहे थे कि आतंकी संगठन ने इन मजदूरों पर पहले ग्रेनेड से हमला किया फिर उनकी मौत पर तसल्ली होने तक अधाधुंध गोलियां बरसाते रहे।
उन्होने इस घटना के लिए सीधे तौर पर मोदी सरकार को कटघरे मे खडा करते हुए सवाल उठाया कि प्रधानमंत्री दावा कर रहे थे कि नोटबंदी के बाद तथा तीन सौ सत्तर हटने से कश्मीर मे आतंकवाद खत्म हो जायेगा और यहां अमन की बहार होगी।
प्रमोद तिवारी ने कश्मीरी पंडित समेत यूपी के दो श्रमिकों की हत्या पर प्रधानमंत्री तथा गृह मंत्री से देश में आतंकवाद खत्म किये जाने के खोखले भरोसे पर अब जबाबदेही तय करने की मांग की है।
वहीं राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के द्वारा मजदूरों की हत्या को दुखद ठहराते हुए केंद्र सरकार से इन दोनों मृतकों के आश्रितो को एक एक करोड़ रूपये मुआवजा दिये जाने की भी मांग उठाई है।
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि पीएम व गृहमंत्री के तमाम दावो के बीच इस दुर्दान्त आतंकवादी घटना ने पाक परस्त कश्मीरी आतंकवाद को काबू पाने में केंद्र सरकार की सुरक्षा नीतियों की भी पोल खोल गयी है।
उन्होने केंद्र की मोदी सरकार से कहा है कि वह देश को आतंकवाद को लेकर मुगालफत मे रखने की जगह आतंकवाद के श्रोत को खत्म करने के लिए हिम्मत और साहस दिखलाये।
वहीं कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी तथा कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने केदारनाथ से गुप्तकाशी जा रहे हेलीकाप्टर क्रैश होने की दुर्घटना मे पायलट अनिल सिंह समेत सात लोगों की मौत को भी दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण कहा है।
श्री तिवारी का यह बयान मंगलवार को यहां मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल के हवाले से जारी किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ