Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पलियाकलां:थारू छेत्र में हफ़्तों से विद्युत सप्लाई गुल समुचित क्षेत्र अंधकार में डूबा



आनंद गुप्ता 

पलियाकलां खीरी- में कई दिन पहले भारी बरसात से आम जनजीवन बरसात की वजह से पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया था वही पलिया तहसील के गौरीफंटा बॉर्डर से सटा थरुवाट छेत्र जिसकी आबादी तकरीबन चालीस हजार से पैतालीस हजार के करीब है ।


विधान सभा के चुनाव में यह छेत्र नेताओ की पहली पसंद रहती है आज हफ़्तों से विद्युत व्यवस्था चौपट है पूरा छेत्र अंधकार में डूबा हुआ है ना कोई जनप्रतिनिध और न ही कोई समाज सेवी इनकी आवाज उठाने वाला है ।


आज जन एक्सप्रेस की टीम ने थारू छेत्र का जायजा लिया तो लोगो ने बताया कि हमारा पूरा छेत्र लगभग दस दिनों से अंधियारे में जीवन वितीत करने को मजबूर हैं ।


हमारा छेत्र तो चुनाव के समय ही नेताओं को दिखता है ऐसा लगता है कि थरुआट पलिया विधान सभा का हिस्सा ही नही है वहीं जन एक्स्प्रेस पलिया तहसील प्रभारी ने एस, डी, ओ, संजय कुमार के नम्बर 9415901182 पर कॉल की तो नम्बर बन्द बताया जे, ई पलिया के नंबर 9415901187 पर कॉल की तो जे ई का नंबर बन्द बताया विद्युत विभाग की तानाशाही इस कदर सिर चढ़कर बोल रही है।


 जिसका जीता जागता सबूत पलिया में मीटरों का जखीरा पकड़ने के बाद भी कोई विद्युत विभाग पर कार्यवाई नही हुई ऐसे तानाशाह अधिकारी जो योगी सरकार को पलीता लगा रहे ।


उन पर कार्यवाई कर थारूछेत्र में सुचारू रूप से पुनः विधुत सप्लाई  बहाल करने की जरूरत है  जिससे भोले भाले थारू समाज के घरों में पहले की तरह रोशनी से घर जगमगाए

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे