रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। बीजा देकर विदेश भेजने का सपना दिखाकर पौने दो लाख की ठगी का मामला सामने आया है।
कोतवाली करनैलगंज अंतर्गत ग्राम बुढ़वलिया थाना कोतवाली निवासी अब्दुल समद ने कोतवाली में तहरीर दिया है। जिसमे कहा गया है कि उसके गांव का ही निवासी व्यक्ति फ़रवरी 2020 में उसके घर पहुंचा
और धोखाधड़ी व जालसाजी करते हुए कूट रचित तैयार कराये गए दो बीजा की फोटो काँपी दिखाकर कहने लगा कि मै बीजा मंगवाकर कई लोगों को विदेश भेज चुका हूं।
सिरताज के पास पासपोर्ट है, रुपया खर्च करो तो मै बीजा मंगवाकर उसे विदेश में नौकरी दिलवा दूंगा। गांव का निवासी होने कि वजह से वह विश्वास में आ गया और तीन बार में 1 लाख 72 हजार रुपया व अपने पुत्र सिरताज का पासपोर्ट उसे दे दिया। दो माह बीतने के बाद भी ज़ब बीजा नहीं मिला तो उसने उसके घर पहुंचकर शिकायत किया, जिस पर एक माह का उसने समय मांगा। उसी बीच वह दोनों भाई विदेश चले गए।
पीड़ित का आरोप है कि एक अक्टूबर को वह वापस घर आया। जिसकी सूचना पाकर बीते शनिवार की शुबह वह उसके घर जाकर अपने रुपये मांगने लगा। जिस पर धमकी देते हुए उसने मारने के लिए दौड़ा लिया।
कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है दोनों पक्ष को बुलाकर मामले का निस्तारण कराया जायेगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ