देखिए वीडियो
आधी कीमत में माल बेचने का लालच देकर जमा करता था लोगों के पैसे।
तमिलनाडु की ओर होने के बताए जा रहे लोगों का पैसा लेकर फरार आरोपी
पलिया में एक माह पूर्व बाहर से आए लोगों द्वारा शोरूम में सैंपल का माल रखकर लोगों के लाखों रुपए जमा कर लिए और फरार हो गए। सूचना पर लोगों ने जमकर हंगामा किया।
आनंद गुप्ता
पलियाकलां खीरी।करीब एक माह पूर्व तमिलनाडु की ओर से शहर में पहुंचे कुछ लोगों ने एक बिल्डिंग किराए पर ली और उसमें घरेलू सामान के सैंपल रख उन्हें आधे रेट पर बेचने का कार्य शुरू किया।
सोमवार को लोगों के जमा लाखों रुपए लेकर आरोपी फरार हो गए। लोगों को मामले की जानकारी तब हुई जब निर्धारित समय पर वह अपना माल लेने पहुंचे और शटर में ताला लगा देखा। मौके पर ही लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया मामले की सूचना पर पुलिस भी मौके पर जा पहुंची।
काफी देर तक लोग हंगामा करते रहे पुलिस के समझाने बुझाने के बाद भीड़ शांति और अपने घर लौटी। लोगों के मुताबिक आरोपी एक से दो करोड़ के बीच लोगों का जमा रुपया ले गए हैं। जबकि पुलिस के मुताबिक उनके पास छह लाख तक की जानकारी है।
पलिया शहर के सरस्वती शिशु मंदिर वाली गली में करीब एक माह पूर्व तमिलनाडु की ओर से आए चार से पांच व्यक्तियों ने एक बिल्डिंग किराए पर ली।
उक्त बिल्डिंग के हाल को उन्होंने शोरूम बनाया और उसमें सोफा सेट, बेड, अलमारी, मेज, कुर्सी, डाइनिंग टेबल, मोबाइल, बर्तन, गद्दे, फ्रिज व एलईडी आदि घरेलू सामान लगाकर उन्हें आधे रेट में बेचने लगे।
उदाहरण स्वरुप 20 हजार का माल 5 से 6 हजार में दिए जाने की सूचना दो-चार दिनों में पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और शोरूम पर लोगों की भीड़ जुटने लगी। शोरूम मालिक उस रेट में लोगों को पहले पैसा जमा करने के 12 से 15 दिन बाद माल देने की बात करता था।
शुरुआती दौर में चंद लोगों को उसके द्वारा सस्ता माल देकर लोगों को आकर्षित किया। आधे से भी कम रेट में उक्त चीजों को लेने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ने लगी लोग अपना पैसा जमा कर दिए गए समय का इंतजार करने लगे।
लेकिन सोमवार को वही हुआ जिसका लोगों को डर था सोमवार की सुबह शोरूम के शटर पर ताला दिखा। काफी देर तक जब शोरूम नहीं खुला तो लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर आ पहुंची और लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देते हुए उन्हें समझाना बुझना शुरू कर दिया। इस बीच पुलिस ने जमा किए गए पैसों की भी जानकारी ली।
मौके पर मौजूद भीड़ को देखकर और उनकी बात सुनकर या लग रहा था कि उक्त फ्रॉड व्यक्ति लोगों द्वारा जमा किए गए करीब एक से दो करोड़ रुपए फरार हुए हैं। वही कोतवाल पीके मिश्रा ने बताया कि उनके पास जो डिटेल मिली है उसमें करीब छह लाख रुपए की जानकारी उन्हें मिली है।
खास बात तो यह है कि जितने पैसे की जानकारी पुलिस को मिली है उससे ज्यादा का माल अभी शोरूम में लगा होना बताया गया है। कई बार कुछ जागरूक लोगों ने व्हाट्सएप ग्रुप पर पैसा लेकर भागने से संबंधित मैसेज डालते हुए प्रशासन को अलर्ट भी किया।
लेकिन प्रशासन ने उसे नजरअंदाज किया, जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। अगर पहले ही प्रशासन मिल रही सूचना के आधार पर जांच पड़ताल करता तो शायद बरसात के बीच लोगों को या नुकसान नहीं खेलना पड़ता।
वहीं कहीं ना कहीं इसमें बहुत बड़ी लापरवाही लोगों की भी है जो आधे पैसों में माल खरीदने के लिए उक्त ठगों के जाल में फंस गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ