कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। तहसील परिसर मे बरसात के पानी के जलभराव के कारण हो रही परेशानी को लेकर बुधवार को अधिवक्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौपा।
संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश की अगुवाई मे एसडीएम को सौपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि बारिश के कारण परिसर में तहसील के मध्य गेट से लेकर कार्यालय तक जलभराव हो उठा है।
इसके चलते अधिवक्ताओं तथा वादकारियो को न्यायिक एवं प्रशासनिक कामकाज से जुडे मामलो मे गेट से कार्यालय तक पहुंचने मे कठिनाई हो रही है।
ज्ञापन मे कहा गया है कि परिसर में वर्षो पहले एक कार्यदायी संस्था द्वारा पक्के मार्ग का निर्माण मानक के विपरीत कराया गया।
इसके चलते बारिश के समय प्रायः तहसील परिसर जलमग्न हो उठा करता है। एसडीएम सौम्य मिश्र ने अधिवक्ताओं को समस्याओं के समाधान कराए जाने का भरोसा दिलाया।
इस मौके पर ज्ञानप्रकाश शुक्ल, टीपी यादव, उपाध्यक्ष शहजाद अंसारी, शेष तिवारी, संतोष पाण्डेय, विपिन शुक्ल, केबी सिंह, प्रभाकर पाल, अनूप पाण्डेय, राकेश शुक्ल, मो. ईशा, रामकिंकर शुक्ल, सत्येन्द्र श्रीवास्तव आदि अधिवक्ता रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ