रमेश कुमार मिश्र
तरबगंज गोण्डा।तरबगंज थानाक्षेत्र में जगह जगह सजे दुर्गापूजा पंडाल में जयकारो से क्षेत्र गुजांयमान होरहा है वही ।
आक्रेष्टा पार्टी के जागरण प्रोग्राम चल रहे है और देखने के लिए भीड़ उमड़ रही है लेकिन सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नही किये गये है जिससे अराजक तत्वों का बोलबाला चलता है।
बताते चले की नवरात्र के आखिरी दिनो में जगह जगह दुर्गापूजा पंडाल बनाये गये है और माँ के जयकारों से क्षेत्र गुजांयमान हो रहा है भक्ति से सराबोर पूजा समिति के लोग तरह तरह के प्रोग्राम कर पूजा को रोचक बनाने में जुटे है कही आक्रेष्टा पार्टी का प्रोग्राम चल रहा है।
तो कही परदे पर बीडीओ चलाया जारहा है जहाँ ब्यापक पैमाने पर भीड़ उमड़ रही है लेकिन क्षेत्र में सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नही किए गये है जिससे अराजक तत्व हाबी हो गये है और तरह तरह के अस्लील व्यवहार कर रहे।
जिससे पूजा समिति के लोग परेशान है लेकिन सुरक्षाकर्मी क्षेत्र में किसी भी पूजा पंडाल में दिखाई नही देरहे है जिसका फायदा चोर उच्चक्के व अराजक तत्व उठारहे है और पूजा पंडाल में चलरहे प्रोग्राम भगवान भरोषे है।
नवरात्र के सातवें दिन रविवार को रात 10बजे से क्षेत्र में चल रहे दुर्गापूजा पंडाल में जयकारो से क्षेत्र में भक्ति व उल्लास चरम पर है सुरक्षा के कोई इंतजाम ना होने से ग्रामीण परेशान दिखाई देरहे है जहाँ तरबगंज थाना क्षेत्र के ग्रामपंचायत धौरहराघाट में मजरा झामपुरवा गाँव में दुर्गापूजा में आक्रेष्टा पार्टी का रंगारंग कार्यक्रम हुआ ।
जिसमे काफी संख्या में भीड़ देखने को मिली जहाँ पूरीरात प्रोग्राम में लोग मौजूद रहे लेकिन किसी भी सुरक्षकर्मी के मौजूद ना होने से पूजा समिति के लोग लाचार दिखे वही बाबापुरवा, मंहगीपुरवा, रामपुर टेंगरहा, जुझारीपुर, सीसौ आदि कही भी सुरक्षाकर्मी तैनात नही मिले जिससे चोर उच्चक्को के हौसले बुलंद दिखाई दिए जो सुरक्षा पर प्रश्न चिन्ह लगा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ