Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पलियाकलां:थारू ग्राम सूंड़ा में लगी भीषण आग



हजारों का सामान जलकर हुआ स्वाहा,सूचना पर पहुंचे एसएसबी जवानों ने आग पर नियंत्रण पाकर अन्य घरों को जलने से बचाया।

आनंद गुप्ता 

 पलियाकलां खीरी। नेपाल सीमा पर स्थित आदिवासी क्षेत्र के प्रमुख ग्राम सूंड़ा के एक घर में लगी अचानक आग से वहां रखा हजारों का घर गृहस्थी का सामान व अनाज स्वाहा हो गया ,वहीं एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट नीरज कुमार को सूचना मिलते ही तत्काल पहुंचे करीब डेढ़ दर्जन जवानों ने आग पर नियंत्रण कर गांव के अन्य घरों को जलने से बचा लिया ।


पता चला है कि थारू ग्राम सूंड़ा निवासी महिला राजबंता देवी पत्नी सीताराम के घर में आज अचानक आग लग गई।


जब तक लोग दौड़ें आग ने पूरे घर को अपने आगोश में भर लिया और उसमें रखा उस गरीब महिला की घर- गृहस्थी का सारा सामान जलने लगा। 


किसी ग्रामीण द्वारा दी गई सूचना व उठती लपटें व धुंआ देखकर एसएसबी की सूंड़ा चौकी के डिप्टी कमांडेंट नीरज कुमार ने तत्काल अपने अधीनस्थ उपनिरीक्षक मदन गोपाल ,

सउनि. कमल राम ,बृजेश पंडित ,नवीन कुमार ,कवि रंजन ,जगदीश ,तारकेश्वर प्रसाद आदि डेढ़ दर्जन जवानों को अग्निशमन यंत्रों सहित तत्काल मौके पर भेजा। जिन्होंने पूरा प्रयास कर आग पर नियंत्रण पाया एवं अन्य घरों को जलने से बचा लिया । 


ग्रामीण एसएसबी जवानों के इस कार्य की भरपूर प्रशंसा कर रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे